रायपुर,। असल बात न्यूज़। राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय के तहत आगामी एक नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य के मुख्य शासकीय भ...
रायपुर,। असल बात न्यूज़।
राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय के तहत आगामी एक नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य के मुख्य शासकीय भवनों पर रोशनी की जाएगी सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंत्रालय से जारी परिपत्र में कहा गया है कि कोविड-19 के संक्रमण के कारण इस वर्ष राज्य स्थापना दिवस ’राज्योत्सव’ पर मुख्यमंत्री निवास में केवल राज्य अलंकरण समारोह का वर्चुवल आयोजन किया जाएगा। राज्य स्थापना दिवस 1 नवम्बर की रात्रि में सभी जिला मुख्यालयों एवं राजधानी रायपुर में स्थित शासकीय भवनों पर रोशनी की जाएगी।
सामान्य प्रशासन विभाग ने इस आशय के परिपत्र सभी विभागों, अध्यक्ष राजस्व मंडल बिलासपुर, विभागाध्यक्षों, संभागीय कमिश्नरों, जिला कलेक्टरों और जिला पंचायत के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को जारी किया गया है।