Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


ठंड में और प्रदूषण से कोरोना संक्रमण और अधिक फैल सकता है- डाॅ पांडा

     त्योहार में लापरवाही पड़ेगी भारी रायपुर । असल बात न्यूज़। 0मेकाहारा रायपुर के पल्मोनरी मेडिसिन के विशेषज्ञ डाॅ आर के पांडा ने लोगों को  ...

Also Read

  


 त्योहार में लापरवाही पड़ेगी भारी

रायपुर । असल बात न्यूज़।

0मेकाहारा रायपुर के पल्मोनरी मेडिसिन के विशेषज्ञ डाॅ आर के पांडा ने लोगों को  सचेत किया है कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नही है। बल्कि ठंड बढ़ने से और प्रदूषण बढ़ने से यह और फैल सकता है जैसा यूरोप और अन्य देशों की रिसर्च में जानकारी सामने आई है। उन्होने कहा कि वर्तमान में इसके मामले कुछ कम हुए हैें लेकिन दशहरा ,दीपावली त्योहार मनाने के दौरान यदि लापरवाही बरती गई तो संक्रमण बढ़ जाएगा। उन्होने कहा कि सर्दी,बुखार के लक्षण दिखने पर घर पर ही स्वयं दवाई न लेकर तुरतं डाक्टर को दिखाना चाहिए और उनकी सलाह से कोरोना की जांच करानी चाहिए। जितनी जल्दी इलाज शुरू होगा,स्वस्थ होने की संभावना उतनी ही तेजी से बढ़ती है। मास्क से मुंह और नाक अच्छी तरह ढंके, भीड़ में जाने से बचें और हाथों की नियमित साबुन से सफाई करें। उससे पहले चंेहरे,आंखों को न छुएं। ये आदतें कोरोना काल ही नही बाद में भी असरकारक साबित होंगी।

    नवरात्रि में लें कोरोना संक्रमण रोकने का संकल्प

राज्य में कोविड 19 के संक्रमण की रफ्तार कुछ कम हुई पर बहुत कम भी नही हुई हैं कि हम सब निश्ंिचत हो जाएं। इसलिए अभी भी संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आवश्यक उपाय करने जरूरी है। इस नवरात्रि हमे तीन मूल मंत्रों के पालन करने का संकल्प लेना होगा -मास्क अच्छी तरह पहनना, दूसरों से दो गज की दूरी और साबुन से हाथ समय≤ पर धोना। ये उपाय अपना कर हम खुद को और अपने परिवार को संक्रमण से सुरक्षित रख सकते हैं।  केरल में कोरोना के मामले ,वहां मनाए जाने वाले प्रसिद्ध त्यौहार ओणम के बाद अचानक बढ़े क्योंकि उस दौरान लोग मेल जोल करते रहे।

 लोगों को यह भी ध्यान रखना होगा कि सर्दी, खांसी,बुखार ,थकान आदि लक्षण होने पर तुरंत चिकित्सक के पास जाएं। अभी सावधानी बरतने में ही सुरक्षा है।