Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग द्वारा राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर उत्तरप्रदेश की भाजपा सरकार को तत्काल बर्खास्त कर गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने बाबत् ज्ञापन सौपा

  उत्तरप्रदेश की भाजपा सरकार को तत्काल बर्खास्त कर गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग रायपुर/। असल बात न्यूज़। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस...

Also Read

 

उत्तरप्रदेश की भाजपा सरकार को तत्काल बर्खास्त कर गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग


रायपुर/। असल बात न्यूज़।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के द्वारा गैंगरेप के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार पर कई आरोप लगाते हुए उसे तत्काल हटाने की मांग को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया। आयोजित कार्यक्रम में पूरे प्रदेश भर से अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारी एवं सामाजिक संगठन के लोग राजीव भवन में एकत्रित हुए और वहां से राजभवन जाने की कुछ किया। 

 इस का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया, अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष धनेश पाटिला, सतनामी समाज के गुरू खुशवंत साहब, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारणी सदस्य शकुन डहरिया, महापौर एजाज ढेबर, प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला, चुरावन मंगेशकर, पदमा मनहर, कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी, थानेश्वर पाटिला, शेषराज हरबंश, प्रेमचंद जायसी, पप्पू बंजारे सहित सैकड़ों की संख्या में अनुसूचित जाति के लोग सम्मिलित थे। 





अपने उदबोधन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि उत्तरप्रदेश की योगी सरकार गैंगरेप के दोषियों को बचाने का प्रयास कर रही है। हम मांग करते है कि तत्काल इस मामले को फास्टट्रेक कोर्ट में चलाई जाये और जिस प्रकार छत्तीसगढ़ राज्य में बलात्कारियों पर त्वरित कार्यवाही हुई उसी तर्ज पर हाथरस उत्तरप्रदेश के दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये। 

मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया उत्तर प्रदेश में लगातार दलित समाज के बेटियों के साथ बलात्कार किया जा रहा है और योगी सरकार खामोश बैठी हुई है। हम महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मांग करते है कि उत्तरप्रदेश सरकार को बर्खास्त कर गैंगरेप के आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की जाये।