आमरण अनशन का आज दूसरा दिन रहा। इस स्थल से पूरे प्रदेश में दारु बंदी की मांग भी उठ रही है और तेज होती जा रही है।खास तौर पर धरने में शामिल प...
आमरण अनशन का आज दूसरा दिन रहा। इस स्थल से पूरे प्रदेश में दारु बंदी की मांग भी उठ रही है और तेज होती जा रही है।खास तौर पर धरने में शामिल प्रदर्शनकारी महिलाएं दारूबंदी की मांग जोरशोर से उठा रही हैं। पाटन।विधानसभा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गृह क्षेत्र है, ऐसे में यहां की प्रत्येक गतिविधियों, खास तौर पर राजनीतिक गतिविधि की हलचल राजधानी रायपुर ता पहुंचना स्वाभाविक है। यहां के जामगांव एम क्षेत्र में शराब दुकान को बंद करने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा शुरू किए गए प्रदर्शन आंदोलन के बाद जो मामला गरमाया है उसकी गर्माहट लगातार बढ़ती ही जा रही है है। कल राज्य सरकार के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन के बाद, सांसद विजय बघेल वही धरना स्थल पर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। उनके साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता धरने पर बैठे हुए हैं।इस हाई प्रोफाइल राजनीतिक घटनाक्रम के बाद इस विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी कितनी जोर पकड़ रही है, उफान पर है इसका अंदाजा लगाया जा सकता ह।
पाटन दुर्ग। असल बात न्यूज़।
सांसद विजय बघेल आमरण अनशन पर बैठेंगे इसकी खबर फैलने के बाद पूरे दुर्ग जिले में राजनीतिक सरगर्मी और बढ़ गई। कल दिनभर रह-रहकर बारिश हो रही थी। वातावरण मैं और ठंडक आ गई लेकिन राजनीतिक सरगर्मी से कड़वाहट बढ़ती जा रही है। धरना स्थल पर शेड यानी छत तो है लेकिन पूरा कैंपस चारों तरफ से खुला हुआ है। ऐसे में समर्थकों तथा कार्यकर्ताओं के मन में यह सवाल उठ रहा था कि रात भर खुले में कैसे रहेंगे। बताया जाता है कि प्रशासन तंत्र के द्वारा आनन-फानन में धरना स्थल पर रात में लाइट की व्यवस्था कराई गई। एक, दो पंखे लगाए गए । बिछाने के लिए वही हरी टॉट पट्टी थी जिसके सहारे रात काट दी गई। सुबह से उत्साहित कार्यकर्ताओं का जोश और बढ़ता दिख रहा है। यहां लगातार प्रदर्शनकारियों की भीड़ बढ़ती जा रही है।
सांसद विजय बघेल ने कहा है कि हमारे साथियों की जो मांगे हैं पूरी नहीं होने तक आमरण अनशन जारी रहेगा। दूसरी तरफ राजधानी रायपुर से भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का इस प्रदर्शन को समर्थन देने आगमन का सिलसिला शुरू हो गया है। परी वरिष्ठ नेताओं के यहां पहुंचे की जानकारी मिली है। दोपहर के रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुनील सोनी तथा वरिष्ठ नेता अशोक बजाज यहां पहुंचे और धरना में शामिल हुए।
अभी धरना स्थल पर सांसद विजय बघेल, श्रीमती रजनी विजय बघेल, भिलाई 3 की महापौर चंद्रकांता , श्रीमती रश्मि सिंह, श्रीमती सानू मोहनन, खेमलाल वर्मा, श्रीमती हर्षा लोकमणी चंद्राकर, पाटन मंडल अध्यक्ष लालेश्वर साहू, जिला पंचायत सदस्य मोरध्वज साहू, जयप्रकाश चंद्राकर, धनराज साहू, ललिता चंद्राकर, अरविंदर सिंह खुराना, जितेंद्र वर्मा, धर्मेंद्र कौशिक, पवन वर्मा, श्रीमती निशा सोनी, रानी बंछोर, तनुजा साहू, बाबा वर्मा, संदीप कश्यप, दीपक चंद्राकर, घनश्याम कौशिक, रवि सिन्हा , योगेश भाले , राजेश चंद्राकर, बसंत चंद्राकर, श्रीमती पुष्पा साहू, श्रीमती रश्मि सिंह, मनोज पाठक, निशा सोनी, पोशु निर्मल कर, कीर्ति नायक, शांति वर्मा, संजय चंद्राकर, प्रमोद सिंह, अजय बघेल, गोपाल कृष्ण वर्मा , विक्की शर्मा के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता धरने पर बैठे हुए हैं।