भिलाई। असल बात न्यूज़। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा आबंटित आवास , दुकान और भूमि के विरुद्ध लंबित बकाया राशि के भुगतान हेतु प्रबंधन द्...
भिलाई। असल बात न्यूज़।
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा आबंटित आवास , दुकान और भूमि के विरुद्ध लंबित बकाया राशि के भुगतान हेतु प्रबंधन द्वारा एमनेस्टी स्कीम के माध्यम से बिलों के ब्याज और दुकान के पेनल्टी राशि में क्रमशः 50 ः और 20 छूट छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। । ऐसे बकायादारों को सरलता से भुगतान करने की तिथि दिनांक 01.11.2020 से 30.11.2020 तक विशेष योजना प्रारंभ की जा रही है।
अतः ऐसी सभी संपत्तियों का अपील है कि निर्धारित अवधि के अंदर बकाया राशि का भुगतान कर छूट का लाभ अवश्य बढ़ायें।