जनता का मुद्दा, देखिए, छत्तीसगढ़ के मंत्री जी ने क्यों कहा ? हमारे हाथ बंधे हुए हैं... रायपुर। असल बात न्यूज़। छत्तीसगढ़ प्रदेश के खाद्य म...
जनता का मुद्दा,
देखिए, छत्तीसगढ़ के मंत्री जी ने क्यों कहा ? हमारे हाथ बंधे हुए हैं...
रायपुर। असल बात न्यूज़।
छत्तीसगढ़ प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा है कि केंद्र सरकार ने एक्ट में ऐसा संशोधन कर दिया है कि राज्य सरकार, महंगाई को रोकने के लिए तात्कालिक तौर पर कोई ठोस कदम नहीं उठा सकती। राज्य के हाथ बांध दिए गए हैं।जमाखोरों और कालाबाजारियो के ऊपर भी जानकारी होने के बावजूद फौरी तौर पर कार्रवाई नहीं की जा सकती। यह चिंताजनक स्थिति है।मंत्री श्री भगत ने कहा कि कृषि सुधार संशोधन विधेयक के ऐसे ही और दुष्परिणाम सामने आएंगे।
मंत्री श्री भगत ने असल बात न्यूज़ ने विशेष बातचीत की। उन्होंने उक्त बातें इस दौरान कही।उन्होंने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में डीजल पेट्रोल की कीमत कम हो रही है लेकिन उसका देश के लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है। मंत्री श्री भगत ने और क्या-क्या कहा देखिए, यह खास इंटरव्यू....