भिलाई इस्पात संयंत्र में एमडी के पद की पुनः स्थापना होने से स्थानीय समस्याआंे का अब त्वरित गति से होगा निराकरण- सांसद विजय बघेल भिलाई ! अस...
भिलाई इस्पात संयंत्र में एमडी के पद की पुनः स्थापना होने से स्थानीय समस्याआंे का अब त्वरित गति से होगा निराकरण- सांसद विजय बघेल
भिलाई ! असल बात न्यूज़।
स्टील अथारिटी आॅफ इंडिया, सेल के कर्मियों का वेज रिवीजन करने की प्रक्रिया अब युद्व स्तर पर षुरू हो गई हैं। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री विजय बघेल ने लोकसभा के मानसून सत्र में इस मुद्दे को जोरषोर से उठाया जिसके बाद केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री धर्मेंन्द्र प्रधान जी ने सेल मैनेजमेंट को इस मुद्दे पर तुरन्त प्रक्रिया, कार्यवाही षुरू करने का निर्देष दिया है। इसके बाद वेज रिवीजन के षीघ्र होने की उम्मीद की जा रही है। इस खबर के फैलने के बाद संयंत्र के विभिन्न कर्मचारी संगठनों के द्वारा सांसद श्री विजय बघेल को बधाईयां देने का सिलसिला जारी है। सांसद श्री बघेल ने कहा है कि वे कर्मियों, किसान, मजदूर तथा प्रत्येक वर्ग के हितों के लिए सदैव संघर्श करते रहेगें।
सेल के कर्मियों का वेज रिवीजन वर्शों से लबिंत है। कई स्तर पर इस बारे में आवाज उठाई गई लेकिन कोई निर्णय, हल नही आया। सांसद विजय बघेल के द्वारा लोकसभा के मानसून सत्र में इस मुद्दे को उठाये जाने के बाद इस पर सकारात्मक परिणाम आने की संभावना नजर आ रही है। संयंत्र कर्मचारियों के वेज रिवीजन के मुद्दे पर प्रक्रिया षुरू कर दिये जाने की खबर मिली है। यह खबर यहाॅ चारों तरफ तेजी से फैल रही है। इसके बाद सांसद श्री विजय बघेल को धन्यवाद व बधाईयां देने का सिलसिला षुरू हो गया है। उन्हे धन्यवाद देने उनके निवास पर आज भी विभिन्न कर्मचारी संगठनों से जुडें बड़ी संख्या में कर्मचारी पहुँेचें थे। उत्साहित कर्मचारियों ने सांसद श्री विजय बघेल का पुश्पगुच्छ पहनाकर स्वागत किया तथा संयंत्र कर्मियों के हितों के लिए संघर्श करने हेतु उन्हे धन्यवाद दिया। कर्मचारी सगंठनों के नेताओं ने कहा कि कई तरह के लापरवाहीपूर्ण निर्णय लिये जाने से संयंत्र कर्मियों के हितों का अहित हुआ है। वेज रिवीजन की मांग भी वर्शो से लबिंत थी जिसका अब निराकरण होने की उम्मीद जगी है।
सांसद श्री विजय बघेल ने कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि मंडल से बातचीत करते हुए कहा कि वे भी संयंत्र के कर्मचारी रहे है। उन्होंने संयंत्र में लंबे समय तक सेवाएं दी है और इन्ही सब कर्मचारियों के सहयोग व आषीर्वाद से आज सांसद पद पर भी निर्वाचित हो सके है। वे इस तरह से संयंत्र कर्मियों के दुःख, परेषानी व पीड़ा को अच्छी तरह से समझते हैं। कर्मचारियों की आवष्यकताओं को भी वे जानते है। उन्होंने बताया कि सेल के कर्मियों के वेज रिवीजन का मुद्दा उन्होंनंे संसद में उठाया तथा इसके पहले तथा बाद में केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान जी से इस बारे में बातचीत की है तथा कर्मियों की समस्याओं के बारे में उन्हे विस्तार से जानकारी दी है। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री श्री प्रधान जी ने इस मामले में सेल के चेयरमेन को वेज रिवीजन की समस्या का तुरन्त निकारण करने हेतु कार्यवाही करने का निर्देष दिया है। उल्लेखनीय है कि सांसद निर्वाचित होने के बाद से ही श्री बघेल ने लोकसभा में इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है तथा सदन के पहले सत्र से ही कर्मियों के वेेज रिवीजन के मुद्दे को जोर-षोर उठाये। इसके बाद भी वे लोकसभा के साथ केन्द्र सरकार के वरिश्ठ मंत्रियों के समक्ष इस मुद्दे को उठाते हुए संयंत्र कर्मियों का वेज रिवीजन नही होने के मुद्दे अवगत कराते रहे। सांसद श्री विजय बघेल ने कहा कि वे कर्मियों की सभी समस्याओं का एक-एक कर निराकरण करने का प्रयास करेंगें।
उन्होंने यह भी कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र में सीईओं की जगह अब प्रबंध निदेषक स्तर के अधिकारीं की नियुक्ति की गई है। इससे संयंत्र की स्थानीय स्तर की कई समस्याओं का निराकरण हो सकेगा। कर्मचारियों के समस्याओं के षीघ्र निराकरण की सुविधा मिलने लगेगी। सीईओं के पास ढेर सारे अधिकार नही थे। संयंत्र से संबंधित कई सारे मुद्दों पर बोर्ड में ही निर्णय हो पाता था और सीईओं, बोर्ड के बैठक में उपस्थित नही होते इसलिए संयंत्र तथा संयंत्र के कर्मचारियों के कई सारे मुद्दे बोर्ड की बैठक में रखे नही जाते थे। अब एमडी पद की स्वीकृति हो जाने से निष्चित रूप से स्थानीय स्तर पर महत्वपूर्ण निर्णय हो सकेंगें और भिलाई की तेज गति से प्रगति हो सकेगीं। भिलाई में वर्श 2009-10 तक एमडी का पद था जिससे तत्कालीन कांग्रेस की विवेकहीन कांग्रेस सरकार ने खत्म कर दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार में ऊर्जावान केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री प्रधान जी ने उच्च पद पर स्थापना के महत्व तथा आवष्यकता को समझा है। अब यहाॅ एमडी स्तर के अधिकारी को भिलाई इस्पात संयंत्र में प्रबंध तंत्र की कमान सौंपी जाने लगी है। इसके आगे चलकर हमें ढे़र सारे फायदे मिलेंगंें।
कर्मचारी संगठनों के नेताओं तथा पदधिकारियों से उन्होंने कर्मचारियों के हित में एकजुट होकर लडाई लड़ने की अपील की है। उन्हांेने कहा कि जहा कही भी कर्मचारी हित की बात आये तो हमें सारे भेदभाव भुलाकर संघर्श करना चाहिए। इसी से हमारी सफलता सुनिष्चित होगी। इस दौरान भिलाई मजदूर संघ बीएमएस के पदाधिकारियों सर्वश्री आईपी मिश्रा, राजजी सिंह, षोप भारती, ए के मोहोर, रवि सिंह, उमेष मिश्रा, गिरीष सावरिया, प्रदीप पाल, संजय प्रताप सिंह, सुरेन्द्र चैहान, कैलाष सिंह , प्रकाष अग्रवाल, टी.एस कुषवाहा, विजय तिवारी, डी.एम. हरी, अरूप राय , मनोज बारले, रालेष ठाकुर, प्रवीण उपाध्याय, बलराम, विश्शु यादव, दया षंकर सिंह, राणा प्रताप सिंह, लोकनाथ साहू सहित बडी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे।
इसके साथ बीएसपी वर्कस यूनियन के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष उज्ज्वल दŸाा के नेतृत्व में सांसद श्री विजय बघेल का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। इस अवसर पर यूनियन के कार्यकर्ता खूबचंद वर्मा, अलकेष्वर राव, योगेष्वर राव, रवि सिंह, पीएन बोस, प्रदीप सिह, युगल किषोर देवांगन, लुमेंष कुमार, षिवदास, पृथ्वी, प्रभुराव इत्यादि साथ में थे।