सैनिक स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश प्रारंभ नई दिल्ली। असल बात न्यूज़। भारतीय सैनिक स्कूल की कक्षा छठवीं और नवी कक्षा में ...
Also Read
सैनिक स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश प्रारंभ
नई दिल्ली। असल बात न्यूज़।
भारतीय सैनिक स्कूल की कक्षा छठवीं और नवी कक्षा में भर्ती हेतु आगामी 10 जनवरी को प्रवेश परीक्षा होगी। इसके लिए आगामी 20 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन भरा जा सकता है।
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) 23 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में फैले 33 सैनिक स्कूलों में छठी और नौवीं कक्षा के लिए प्रवेश के लिए 10 जनवरी 2021 (रविवार) को अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा -2021 (एआईएसएसईई) आयोजित करेगी। 20 अक्टूबर 2020 से शुरू होने वाले ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 19 नवंबर 2020 को बंद हो जाएगी। उम्मीदवारों को वेबसाइट https://aissee.nta.nic.in पर पंजीकरण करने के बाद अपने आवेदन जमा करने होंगे । एक विस्तृत जानकारी बुलेटिन NTA साइट- www.nta.ac.in पर भी उपलब्ध है । शैक्षणिक सत्र 2021-22 से, ओबीसी-एनसीएल श्रेणी के लिए प्रवेश में आरक्षण शुरू किया गया है। सभी 33 सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए अब महिला उम्मीदवार योग्य हैं।