Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


निजी महाविद्यालयों में प्रबंधन कोटा की सीटों में प्रवेश हेतु काउंसलिंग अब 21 नवम्बर से

  रायपुर। असल बात न्यूज़।  इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित निजी कृषि, उद्यानिकी तथा कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालयों में श...

Also Read

 

रायपुर। असल बात न्यूज़।

 इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित निजी कृषि, उद्यानिकी तथा कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के बी.एस.सी. कृषि (आनर्स) तथा बी.एस.सी. उद्यानिकी (आनर्स) तथा बी.टेक. कृषि अभियांत्रिकी पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु आॅनलाइन काउन्सलिंग प्रक्रिया के माध्यम से  प्रबंधन कोटे की सीटों में प्रवेश हेतु आॅनलाइन काउंसलिंग कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। अब प्रबंधन कोटा की सीटों हेतु आॅनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया 21 नवम्बर, 2020 से 18 दिसम्बर, 2020 तक आयोजित की जाएगी। प्रबंधन कोटे की सीटों में प्रवेश हेतु इच्छुक ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने पूर्व में आवेदन नहीं किया है एवं प्रबंधन कोटा में प्रवेश की आर्हता पूर्ण करते हैं वे भी आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों ने प्रवेश हेतु पूर्व में आवेदन किया है यदि वे प्रबंधन कोटा के अंतर्गत प्रवेश हेतु इच्छुक हैं तो उन्हें भी पुनः आॅनलाइन आवेदन करना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थियों को काउंसलिंग शुल्क रूपये 1,000/- एवं एक सेमेस्टर का शुल्क रूपये 50,000/- जमा करना तथा दस्तावेज अपलोड करना आवश्यक होगा। जिन विद्यार्थियों को सीटों का आबंटन नहीं होगा या आबंटित सीटें किसी कारणवश निरस्त कर दी जायेगी तो ऐसी स्थिति में अभ्यर्थियों को सेमेस्टर शुल्क वापस कर दिया जायेगा।

निजी कृषि, उद्यानिकी, कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालयांे के प्रबंधन सीटों मंे प्रवेश हेतु आॅनलाइन आवेदन 21 से 27 नवम्बर, 2020 (रात्रि 11ः59 बजे तक) भरा जा सकेगा। बैंक से शुल्क का भुगतान किसी कारणवश वापस हो जाने वाले प्रकरणों का निराकरण 28 एवं 29 नवम्बर, 2020 (रात्रि 11ः59 बजे तक) किया जाएगा। 30 नवम्बर, से 03 दिसम्बर, 2020 तक रायपुर में स्थित शासकीय कृषि महाविद्यालय एवं कृषि अंभियांत्रिकी महाविद्यालय द्वारा आवेदन पत्रों का परीक्षण किया जाएगा। (परीक्षण हेतु आवेदकों को स्वयं उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है, पूर्व में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था उसे कोविड-19 क कारण बदल दिया गया है)। आवेदन पत्र के परीक्षण उपरान्त मेरिट रैंक का आॅनलाइन वेबसाईट पर प्रकाशन 04 दिसम्बर, 2020 को किया जाएगा। 05 दिसम्बर, 2020 को सीट एवं महाविद्यालय का आबंटन किया जाएगा। प्रबंधन कोटे की रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 10 दिसम्बर, 2020 को किया जएगा। इच्छुक अभ्यर्थियों को रिक्त सीटों पर प्रवेश मेरिट लिस्ट के आधार पर निजी महाविद्यालयों द्वारा 11 से 18 दिसम्बर, 2020 के तक दिया जाएगा।