Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


शराब दुकान में लाखों रुपए के गबन का आरोपी गिरफ्तार

  भिलाई। असल बात न्यूज़। शराब दुकान में लाखों रुपए का गबन करने का एक आरोपी पकड़ में आया है। वह शराब दुकान में  कर्मचारी थाऔर उसी दुकान में उ...

Also Read

 भिलाई। असल बात न्यूज़।

शराब दुकान में लाखों रुपए का गबन करने का एक आरोपी पकड़ में आया है। वह शराब दुकान में  कर्मचारी थाऔर उसी दुकान में उसने काउंटर के  पैसों में लाखों रुपए की हेराफेरी की। इसमें से बड़ी राशि उसने खर्च भी कर दी।पुलिस ने उसके पास से इसी गबन के पैसे से खरीदे गए कार् तथा दूसरे अन्य महंगे सामान भी जब्त किए हैं।

 स्थानीय पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार  कंपनी के कर्मचारी द्वारा शराब दुकानें से कलेक्ट की गई रकम 26,29,440 रुपए का गबन किया गया है। जिस पर विवेचना के दौरान सुपेला पुलिस टीम के द्वारा आरोपी गोकुल प्रसाद देशमुख पिता स्वर्गीय राम प्रसाद देशमुख निवासी सेक्टर 8 भिलाई जो कंपनी में वाल्ट सुरक्षा के पद पर पदस्थ था के द्वारा उपरोक्त राशि का गबन किया जाना पाया गया। गबन की राशि से आरोपी गोकुल द्वारा ₹5,30,000 सियाज कार, ₹200000 की शेवरलेट कार, ₹30000 का आईफोन, ₹35000 का नोट फोन अपनी गर्लफ्रेंड के लिए ₹25000 का गिफ्ट एवं नकदी रकम ₹10,59,000 नगद कुल 18,79,000 रुपए की सुपेला पुलिस द्वारा रिकवरी की गई आरोपी द्वारा ₹400000 अपने घर की रिपेयरिंग एवं कमरे बनवाने में और ₹340000 अपने दोस्त यारों के साथ में घूमने फिरने शराब पार्टी खर्च किया गया है आरोपी से दिनांक 27/11/2020 को मेमोरेंडम के आधार पर उपरोक्त नकदी रकम ₹10,59,000 सियाज कार एवं शेवरलेट कार 2 नग मोबाइल फोन गिफ्ट वगैरह को जप्त कर गिरफ्तार कर धारा 408 भादवी के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा गया है