रायपुर।, असल बात न्यूज़। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में गैर शिक्षकीय वर्ग के 29 कर्मचारियों को पदोन्नत किया गया है। विश्वविद्यालय द्...
रायपुर।, असल बात न्यूज़।
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में गैर शिक्षकीय वर्ग के 29 कर्मचारियों को पदोन्नत किया गया है। विश्वविद्यालय द्वरा पदोन्नत किये गये कर्मचारियों में 2 कर्मचारियों को स्टोनोग्राफर-3 से वरिष्ठ शीघ्रलेखक के पद पर, एक कर्मचारियों को स्टेनोटायपिस्ट से स्टेनोग्राफर-3 के पद पर, 9 कर्मचारियों को सहायक वर्ग-1 से शाखा अधिकारी के पद पर तथा 17 कर्मचारियों को सहायक वर्ग-2 से सहायक वर्ग-1 के पद पर पदोन्नत किया गया है।
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलसचिव कार्यालय द्वारा जारी किये गये आदेश के अनुसार श्री एस.व्ही.व्ही. सोमशेखर एवं श्री रवि सिंह ठाकुर को वरिष्ठ शीघ्रलेखक के पद पर पदोन्नत किया गया है। स्टेनोग्राफर-3 के पद पर श्रीमती विजय लक्ष्मी श्रीवास्तव को पदोन्नत किया गया है। शाखा अधिकारी के पद पर श्री राज कुमार पाण्डेय, श्री जेकब जार्ज, श्री अजय अग्रवाल, श्री रमेश कुमार श्रीवास्तव, श्री सतीश कुमार अग्रवाल, सुश्री लता यादव, श्री सैययद जावेद अली, श्री महेन्द्र बहपगारिया एवं श्री गुहनलाल साहू को पदोन्नत किया गया है। इसी प्रकार श्री गिरधारी यादव, श्री नीलू निर्मलकर, श्री काल्विन कुमार ठाकुर, श्री लखन लाल यादव, श्री रामनाथ देवांगन, श्री पोखन लाल सिन्हा, श्री मुक्ता नंद नायक, श्रीमति भानू प्रभा श्रीवास्तव, श्री अमिताभ शर्मा, श्री राकेश बघेल, श्री अशोक कुमार खरे, श्रीमति प्रिया नागवंशी, श्री लुकेश कुमार महानंद, श्री रामदेव राम, श्री प्रवीण कुमार ध्रुव, श्री कोमल प्रसाद गाॅवरे तथा श्री अब्दुल वकील को सहायक वर्ग-1 के पद पर पदोन्नत किया गया है।
(