Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


810 जुआरी गिरफ्तार,लगभग 6 लाखों रुपए जुआ की राशि एवं ताश पत्ती बरामद

 🌟 दीपावली के दौरान जुआड़ियों पर नकेल ⭐ जुआ एक्ट के 234 प्रकरण कायम किए गए  भिलाई दुर्ग। असल बात न्यूज़।  दीपावली के दौरान जुआड़ियों पर पुल...

Also Read

 🌟 दीपावली के दौरान जुआड़ियों पर नकेल

⭐ जुआ एक्ट के 234 प्रकरण कायम किए गए 


भिलाई दुर्ग। असल बात न्यूज़।


 दीपावली के दौरान जुआड़ियों पर पुलिस प्रशासन ने की कड़ी कार्रवाई। यहां के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जुआ खेलने फरवरी को रोकने के लिए 12 नवंबर से लगातार छह दिनों तक विशेष अभियान चलाया गया। जुआ के 11 प्रकरणों में 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

  जुआं खेलने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने एवं जुआड़ियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशानुसार  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग रोहित कुमार झा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्ग श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के द्वारा जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में जुआडि़यों के विरुद्ध   अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई कराई गई । इस दौरान जुआ एक्ट के 11 प्रकरण में 30 आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से ताश पत्ती एवं नगदी ₹16880 जप्त किया गया।   उस के दूसरे दिन 74 आरोपियों को गिरफ्तार कर ₹282270 नगद एवं ताश पत्ती जप्त किया गया।   14. नवंबर को 39 प्रकरण कायम कर 135 आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से ताश पत्ती एवं नगदी ₹49995 जप्त किया गया। दिनांक 15.11. 2020 को 45 प्रकरणों में 155 आरोपियों को गिरफ्तार कर ताश पत्ती एवं नगदी 51030 रुपए तथा दिनांक 16.11.2020 को 123 प्रकरणों में  416 आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से नगदी ₹199863 एवं ताश पत्ती जप्त किया गया है ।



 इस प्रकार दिनांक 12 .11. 2020 से 16. 11. 2020 तक जुआं के विरुद्ध चलाए गए अभियान में 234 प्रकरण जुआं एक्ट के कायम कर 810 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किए गए आरोपियों से ₹599838 नगद एवं ताश पत्ती जप्त किया गया है।