पाटन , दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने गृह क्षेत्र पाटन विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में दौरे पर पहुंच रहे हैं।वे बहुत दिनों के बाद ...
पाटन , दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने गृह क्षेत्र पाटन विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में दौरे पर पहुंच रहे हैं।वे बहुत दिनों के बाद इन गांवो में आ रहे हैं तो गांव के उत्साहित लोगों के द्वारा उनके स्वागत की भी जोरदार तैयारियां की जा रही है ।
पूरे प्रदेश में अभी गोबर से दिए बनाने तथा दिवाली त्योहार के अवसर पर उसका ही उपयोग करने पर जोर दिया जा रहा है।
पाटन विधानसभा क्षेत्र के पतोरा ग्राम पंचायत क्षेत्र की विभिन्न स्वच्छता समूह से जुड़ी महिलाओं ने गोबर से आकर्षक दीए बनाने का काम शुरू किया है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन के अवसर पर इसकी प्रदर्शनी लगाए जाने की तैयारी की जा रही है। ये आकर्षक दीए सबका मन मोह ले रहे हैं।
इन दियो का निर्माण करने में बाबक दास स्व सहायता समूह, जय बाबा देवता स्व सहायता समूह, उज्जवला स्व सहायता समूह इत्यादि से जुड़ी महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इनमें श्रीमती ओम बाई बारले रानू साहू सरोजिनी साहू जागृति साहू प्रेमलता साहू सुलोचना देवांगन दिलेश्वर साहू पीआरपी गीता की उल्लेखनीय भूमिका बताई गई है। यहां वर्मी कंपोस्ट का भी निर्माण किया जा रहा है। इसमें कृषि विस्तार अधिकारी ममता बंजारे, श्रीमती कुंती प्रसाद निशा पांडे दिनेश बंजारे सुरभि श्रीवास्तव, इत्यादि के साथ रानी लक्ष्मीबाई महिला स्व सहायता समूह सत्य कबीर महिला स्व सहायता समूह की सुमन लहरी, डिगे श्वरी सरस्वती, प्रेमीन कमला साहू के साथ बड़ी संख्या में महिलाओं क का उल्लेखनीय योगदान है।