कहा जाता है कि मानव शरीर मृत्यु के बाद मिट्टी में मिल जाता है या जलकर राख हो जाता है। लेकिन अब लोगों में जागरूकता बढ़ी है। समाजसेवी जागरूक ल...
कहा जाता है कि मानव शरीर मृत्यु के बाद मिट्टी में मिल जाता है या जलकर राख हो जाता है। लेकिन अब लोगों में जागरूकता बढ़ी है। समाजसेवी जागरूक लोग अपने शरीर को दान करने लगे हैं और मृत्यु के बाद भी उनका शरीर काम में आ रहा है। दुर्ग जिले में नव दृष्टि फाउंडेशन के द्वारा लोगों को मृत्यु पर्यंत शरीर दान करने के लिए प्रोसेस किया जा रहा है।
भिलाई। असल बात न्यूज़।
दुर्ग शहर के प्रतिष्ठित अग्रवाल परिवार के मुखिया - व पूर्व अध्यक्ष प्रतिष्ठित दवा व्यवसाई श्री रेखचंद जी अग्रवाल ने आज अपने देहदान की घोषणा कर देहदान की वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन के अनिल बल्लेवार,कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,दीपक बंसल,सत्येंद्र राजपूत,हरमन दुलाई,रितेश जैन को सौंपी,
इस मौके पर पूरा अग्रवाल परिवारअयोध्या अपार्टमेंट मालवीय नगर स्थित निवास में एकत्रित हुआ था और वही देहदान की सॉरी औपचारिकताएं पूर्ण की गई। रेखचंद जी के पुत्र सुनील,सुधीर व सुशील अग्रवाल वसीयत के साक्षी बने श्री रेखचंद जी की पत्नी वीणा देवी अग्रवाल वसीयत सौंपते वक़्त भावुक हो गई,
पुत्र सुनील अग्रवाल ने कहा बाबूजी की वर्षों से इच्छा है की उनके जाने के बाद उनकी देह का समाज के हित में उपयोग हो उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए परिवार ने आज वसीयत सौंपी है।
नवदृष्टि फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य अनिल बल्लेवार ने कहा महाराजा अग्रसेन चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष,श्याम मंदिर के संस्थापक, सचिव श्री रेखचंद जी अग्रवाल की घोषणा से पुरे समाज में प्रभावी सन्देश जाएगा व समाज के लोग निश्चित ही इसका अनुसरण कर समाज हित में आगे आएंगे,कुलवंत भाटिया ने जानकारी दी कोरोना संक्रमण के चलते कुछ समय से देहदान व नेत्रदान प्रक्रिया स्थगित राखी गई है किन्तु हमारा प्रयास है सभी नियम व सावधानियों का पालन करते हुए शीघ्र प्रक्रिया पुनः आरम्भ की जाये,राज आढ़तिया ने कहा अग्रवाल परिवार के सदस्य सदा ही समाज सेवा के कार्यों में शामिल होते हैं व सहयोग करते हैं श्री सुधीर अग्रवाल जी ने हमें रक्तदान शिविर में हमेशा सहयोग किया व हमारी संस्था को जनहित के कार्यों हेतु सहयोग राशि भी प्रदान की,
नवदृष्टि फाउंडेशन के अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,प्रवीण तिवारी,मुकेश आढ़तिया,हरमन दुलई,प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ, रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी,सत्येंद्र राजपूत,गोपी रंजन दास,पियूष मालवीय, मुकेश राठी, संतोष राजपुरोहित, रवि कुकरेजा,किरण भंडारी, चेतन जैन, चन्दन मिश्रा, यतीन्द्र चावड़ा, नत्थू अग्रवाल, खुर्शीद अहमद, आकाश मसीह, अनुराग तैलंग, वीरेंद्र पाली, अभय माहेश्वरी , प्रफुल्ल जोशी,विवेक साहू , शैलेश कारिया, मनीष जोशी, प्रसाद राव, दीपक बंसल ने अग्रवाल परिवार को साधुवाद दिया ।