Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


मंत्री रविन्द्र चौबे ने धमधा के ग्राम पंचायत पथरिया व बोरी में अनेकों विकास कार्यो का रखी आधारशिला

  - लगभग 100 करोड़ के कार्यो का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन दुर्ग । असल बात न्यूज़। संसदीय कार्य एवं कृषि मंत्री  रविन्द्र चौबे  विकासखंड धमधा...

Also Read

 

-लगभग 100 करोड़ के कार्यो का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन

दुर्ग । असल बात न्यूज़।

संसदीय कार्य एवं कृषि मंत्री  रविन्द्र चौबे  विकासखंड धमधा के ग्राम पंचायत पथरिया एवं बोरी में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों को अनेकों सौगातें दी। उन्होंने क्षेत्र की जरूरत और बहुप्रतीक्षित मांगों को पूरा किया। उन्होंने  पथरिया में शिवनाथ नदी पर दो उच्चस्तरीय पुलमय पहुँच मार्ग का भूमिपूजन किया। जिसमें सगनीघाट से सिल्ली मार्ग पर 16 करोड़ 40 लाख 62 हजार रुपये के उच्चस्तरीय पुल का भूमिपूजन किया । इसी तरह रवेलीडीह अरसनारा पथरिया डोमा मार्ग पर 15 करोड़ 81 लाख 71 हजार रूपए से बनने जा रहे उच्चस्तरीय पुल का आधारस्तंभ रखी । मंत्री श्री चौबे ने बोरी में आयोजित कार्यक्रम में 2 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से बनने वाले बड़े हाटबाजार का भूमि पूजन भी किया। इस अवसर पर मंत्री श्री चौबे ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गांव का विकास किसी क्षेत्र के विकास की आधारशिला है। राज्य सरकार क्षेत्र की जनता की मांग और जरूरत को ध्यान में रखकर विकास के कार्यों को स्वीकृति दे रही है । इस क्षेत्र में काफी समय से इन पुलों की मांग की जा रही थी। अब यह साकार होने जा रहा है। इन पुलों के बन जाने से इस क्षेत्र के 15-20  गांवों के लोगों  को दुर्ग-भिलाई आने जाने के लिए  आवागमन  की  सुविधा मिलेगी। पुल नहीं होने से अभी  इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों  को 15-20 किलोमीटर घूमकर दुर्ग जाना होता है। इससे होने वाली असुविधा से छुटकारा मिलेगा।





मंत्री श्री चौबे ने कहा कि सरकार गांव के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और एक सोच व संकल्प के साथ कार्य कर रही है। सरकार किसानों के कल्याण के लिए काम कर रही है। सरकार किसानों से 25 सौ रुपये में धान खरीदी की वादे पर अडिग है। आगे भी किसानों से इस कीमत पर खरीदी जारी रहेगी। केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित 1860 से अधिक की राशि से धान की खरीदी करने पर सेंट्रल पूल में छत्तीसगढ़ से चावल नहीं खरीदने के चलते सरकार द्वारा किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना अंतर्गत अंतर की राशि दिया जा रहा है। इस वर्ष भी किसानों से किया गया वादे के मुताबिक धान की खरीदी की जाएगी। मंत्री श्री चौबे ने कहा कि गौठान योजना से अब पशुपालन को बल मिला है। 2 रुपये में गोबर खरीदी किये जाने से किसानों और पशुपलकों को आमदानी हो रही है। महिला स्वसहायता समुह के माध्यम से गौठान से निकले गोबर से अनेक प्रकार के उत्पाद बना रहे है। मंत्री श्री चौबे ने ग्राम पंचायत बोरी में बसनी, कन्हार पूरी, तुमकला बोरी लिटिया मार्ग चौड़ीकरण लागत 43 करोड़ 52 लाख 78 रुपये का भूमिपूजन किया । इसी प्रकार बोरी लिटिया मुख्य मार्ग से तुमाखुर्द पहुँच मार्ग का सीमेंटीकरण कार्य लागत 50 लाख रुपये एवं खिलोरा कला रूहा  पेंड्री मार्ग निर्माण लागत 3 करोड़ 69 लाख 45 हजार रुपये का भूमिपूजन किया। इसी प्रकार ग्राम  डोढकी, चीचा, आरसी, नवागॉव, भाठा, कोकड़ी, सुखरिकला, घोटवानी, टेकापार  लिटिया, पोटिया, हिर्री, बोरी  पुरदा में बनने वाले सामुदायिक शौचालय लागत प्रति शौचालय 3 लाख 50 हजार रुपये का भूमिपूजन किया। साथ ही धान उपार्जन केंद्र ग्राम बिरेझर  लागत 9 लाख 70 हजार का भूमिपूजन किया गया। मंत्री श्री चौबे ने आंगनबाड़ी केंद्र ग्राम पांडुका  ग्राम बोरी  लागत क्रमशः 6 लाख 45 हजार रूपए  एवं सामुदायिक भवन ग्राम टेमरी  लागत 6 लाख 50 हजार रुपये का लोकार्पण किया।