रायपुर – असल बात न्यूज़। यात्रियों की सुविधा के लिये रेल प्रशासन के द्वारा दुर्ग – निजामुदीन – दुर्ग के बीच गाड़ी संख्या 02885...
रायपुर – असल बात न्यूज़।
यात्रियों की सुविधा के लिये रेल प्रशासन के द्वारा दुर्ग – निजामुदीन – दुर्ग के बीच गाड़ी संख्या 02885/02886 दुर्ग – निजामुदीन – दुर्ग के मध्य तीन फेरे के लिए फेस्टीवल स्पेशल ट्रेन की सुविधा प्रदान की जा रही हैं। यह गाड़ी संख्या 02885 दुर्ग से निजामुदीन के लिये 07 नवम्बर -09 नवम्बर -13 नवम्बर 2020 को तीन फेरों के लिये दुर्ग से 17.30 बजे रवाना होकर,रायपुर 18.05 पहुचेगी और 18.10 पर छुटेगी और उसलापुर 20.05 को पहुच कर 20.15 को छुटेगी एवं अगले दिन 15:00 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी
इसी तरह गाड़ी संख्या 02886 निजामुदीन से दुर्ग के लिये 08 नवम्बर -10 नवम्बर -14 नवम्बर 2020 को तीन फेरों के लिये निजामुदीन से 22.30 को छुटेगी और अगले दिन उसलापुर 16.30 को पहुच कर 16.40 को छुटेगी, रायपुर 18.40 पहुचेगी और 18.45 पर छुटेगी और दुर्ग 19.45 को पहुचेगी । इस गाड़ी मे कुल 15 कोच रहेंगे ।
इस गाड़ी की समय सारणी निम्नानुसार रहेगी:-