पूरे प्रदेश में आम लोगों को पटवारियों से शिकायत है कि वह कहीं मिलते नहीं है।कोई भी काम पड़ने पर उनसे मुलाकात करने के लिए लोगों को लगातार चक्...
पूरे प्रदेश में आम लोगों को पटवारियों से शिकायत है कि वह कहीं मिलते नहीं है।कोई भी काम पड़ने पर उनसे मुलाकात करने के लिए लोगों को लगातार चक्कर काटना पड़ता है तब भी उनसे मुलाकात नहीं होती।विभिन्न जिलों में इस समस्या के निवारण के लिए जिला प्रशासन के द्वारा पटवारियों का कार्यालय में बैठने का दिन निर्धारित किया जा रहा है।
कवर्धा। असल बात न्यूज़।
कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने जिले में ग्राम स्तर पर राजस्व काम-काज के सुचारू रूप से संपादित करने के लिए सभी पटवारियों के लिए सप्ताह में सोमवार और मंगलवार को अपने-अपने मुख्यालय के रहने के लिए अनिवार्य किया है। कलेक्टर ने कहा कि निर्धारित दिन में मुख्यालय में नहीं रहने वाले पटवारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सम्बधित एसडीएम और तहसीलदार को ओचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि शेष दिनों में भी अधिकारियों से अनुमति लेने के बाद ही मुख्यालय छोड़ना होगा।