* दुर्ग । असल बात न्यूज़। विधिक सेवा दिवस के अवसर पर आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग द्वारा नशा उन्मूलन एवं साईबर अपराध जागरूकता अभियान...
*
दुर्ग । असल बात न्यूज़।
विधिक सेवा दिवस के अवसर पर आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग द्वारा नशा उन्मूलन एवं साईबर अपराध जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। नालसा (नशा पीड़ितों को विधिक सेवा एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवा योजना के तहत् यह अभियान चलाया जा रहा है।) अभियान अंतर्गत ‘‘नशा =नाश’’ गांव गांव और शहर शहर में गुंजेगा अब यह संदेश नशा मुक्त हो भारत देश। साईबर अपराध के रोकथाम के संबंध में यह अभियान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त सहयोग से किया जाएगा। जिला न्यायाधीश श्री रामजीवन देवांगन ने अभियान का शुभारंभ किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश श्री राहुल शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अभियान के उददेश्य की जानकारी दी। अभियान अंतर्गत नशा से होने वाले नुकसान और इससे शरीर को होने वाले व्याधियों की जानकारी से लोगों को अवगत कराया जाएगा।