इस साल बारदानो की मांग बहुत अधिक बढ़ गई है। असल में धान खरीदी के लिए लाखों क्विंटल बारदानो की जरूरत पड़ती है। कोरोना महामारी के संक्रमण ...
इस साल बारदानो की मांग बहुत अधिक बढ़ गई है। असल में धान खरीदी के लिए लाखों क्विंटल बारदानो की जरूरत पड़ती है। कोरोना महामारी के संक्रमण के फैलाव के चलते लॉकडाउन तथा अन्य स्थितियों के फलस्वरुप इस साल मार्च के महीने से जुट मिले ज्यादातर बंद रही हैं।, बारदानों का उत्पादन इससे प्रभावित हुआ है। धान खरीदी के लिए बारदानों की जरूरत तो पड़ेगी ही। ऐसे में राज्य सरकार ने पीडीएस की दुकानों तथा अन्य स्थानों पर जमा बारदानों को एकत्रित करने का काम शुरू किया है। इससे इसकी कीमत बढ़ने की संभावना है और जमाखोरों ने इसमें अवसर खोजते हुए बारदानों की जमाखोरी शुरू कर दी है। कोरबा जिले मेंबड़ी संख्या में बारदानों का अवैध भण्डारण पकड़ा गया है।
कोरबा । असल बात न्यूज़।
कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के निर्देश पर जिला प्रशासन के दल ने छापामार कार्रवाई कर कोरबा शहर के सीतामणि और इमलीडुग्गु इलाके में अवैध रूप से बड़ी संख्या में भण्डारित बारदानों को जप्त किया है। एसडीएम सुनील नायक के नेतृत्व में तहसीलदार सुरेश साहू, खाद्य अधिकारी और नायब तहसीलदार के दल ने यह छापामार कार्रवाई की है। समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक के दौरान सूचना मिलने पर कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने तत्काल मौके पर अधिकारियों को भेजकर कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे। तहसीलदार के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों ने स्टेशन रोड सीतामणि और इमलीडुग्गु बसोड़ मोहल्ले में स्थित दो बारदाना गोदामों में अचानक पहुंचकर दबिश दी। अधिकारियों को इन दोनो गोदामों में डेढ़ से दो लाख बारदाने अवैध रूप से रखे मिलें। दोनो गोदाम कोरबा निवासी किसी श्री रामबाबू साहू के बताये जा रहे हैं। अधिकांश बारदानों में राज्य शासन की सार्वजनिक वितरण प्रणाली की मोहर पाई गई है।
रामबाबू साहू पहले से ही नये-पुराने बारदानों की खरीदी बिक्री के काम मंे संलग्न है। प्रशासन ने दोनो गोदामों को सील कर इतनी संख्या में बारदानों के अवैध भण्डारण की जांच शुरू कर दी है। रामबाबू ने इतनी संख्या में बारदानें कहां से और कैसे इकट्ठा कर गोदामों में भण्डारित किया है, इसकी पूरी जांच प्रशासन द्वारा कराई जायेगी। पूरे मामले को आगामी धान खरीदी के लिये बारदानों की उपलब्धता से जोड़कर भी प्रशासन अपनी जांच करेगा। जप्त किये गये सभी बारदानों को विपणन संघ के उरगा स्थित गोदाम में शिफ्ट करने की तैयारी प्रशासन द्वारा कर ली गई है। देर रात तक सभी बारदानों को उरगा के गोदाम में शिफ्ट कर दिया जायेगा।