- कहा कि नदियों और नालों के किनारे लिफ्ट इरीगेशन वाले प्रोजेक्ट्स को देंगे बढ़ावा - इस अवसर पर किसानों से भी की चर्चा, किसानों ने ओदरागहन औ...
- कहा कि नदियों और नालों के किनारे लिफ्ट इरीगेशन वाले प्रोजेक्ट्स को देंगे बढ़ावा
- इस अवसर पर किसानों से भी की चर्चा, किसानों ने ओदरागहन और चुलगहन में भी ऐसी ही योजनाओं की माँग की तो मौके पर ही की घोषणा
दुर्ग । असल बात न्यूज़।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बोरेंदा में सौर सामुदायिक सिंचाई योजना का लोकार्पण किया। सौ एचपी के इस प्लांट से 217 किसान परिवारों की सिंचाई संबंधी आवश्यकता पूरी हो पाएगी और लगभग 100 हेक्टेयर सिंचाई रकबे का विकास हो पाएगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि सोलर पंप के माध्यम से सौ हेक्टेयर सिंचाई की क्षमता है लेकिन यदि उचित दिशा से काम किया जाए तो इससे कई गुना अधिक बड़े रकबे में सिंचाई की जा सकेगी।
उन्होंने कहा कि शेष दिनों में तालाब में पानी संग्रहीत कर लें, यदि तालाब न हो तो तालाब का निर्माण कर लें। उन्होंने कहा कि मैंने अपने खेतों में ऐसा किया है इसलिए इसका अनुभव आपसे साझा कर रहा हूँ। उन्होंने कहा कि नदी-नालों के किनारे इस तरह से सोलर योजनाओं से रबी फसल भी ले सकेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने किसानों से चर्चा भी की। किसानों ने उन्हें बताया कि यहां बोरेंदा में इस योजना के आ जाने से वे गेंहूं बो सकेंगे। बोरेंदा के किसान श्री नरेंद्र कुमार ने बताया कि इनका चार एकड़ का रकबा इससे विकसित होगा। और वे चना तथा गेंहूं की फसल ले सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ सालों तक इसका मेंटेनेंस क्रेडा के द्वारा होगा। बाद में आपको इसका मेंटेंनेंस करना होगा। इसके लिए समिति बना लीजिए, ये आपके लिए काफी उपयोगी होगा।
मुख्यमंत्री से इस अवसर पर चुलगहन और ओदरागहन के ग्रामीणों ने भी सौर सामुदायिक योजना की माँग की। मुख्यमंत्री ने मौके पर ही इसकी घोषणा भी कर दी। उन्होंने कहा कि तकनीकी पक्षों का अध्ययन कर दक्षिण पाटन में नदी-नालों के किनारे लिफ्ट इरीगेशन की सुविधा आरंभ करने के निर्देश अधिकारियों को दिये जाएंगे। इससे बहुत से गांवों में सिंचाई सुविधा का विकास होगा। उन्होंने कहा कि खर्रा नाला, तेलीगुंडरा, जरवाय जैसे क्षेत्रों में इस तरह के सर्वे किये जाएंगे। इस मौके पर संभागायुक्त टीसी महावर, कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, एसपी प्रशांत ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।