दुर्ग । असल बात न्यूज़। श्री महावीर जैन कोविड सेन्टर में सम्मान समारोह को सांसद विजय बघेल ने संबोधित करते हुए कहा है मनुष्य जीवन में सम...
दुर्ग । असल बात न्यूज़।
श्री महावीर जैन कोविड सेन्टर में सम्मान समारोह को सांसद विजय बघेल ने संबोधित करते हुए कहा है मनुष्य जीवन में समाज सेवा से बड़ी कोई चीज नहीं है। दूसरों के हित के लिए काम करना सभ्य समाज के प्रगति की निशानी है। सकल जैन समाज के सभी सदस्य बधाई एवं साधुवाद के पात्र हैं क्योंकि उन्होंने हमेशा मनुष्य की सेवा के लिए काम किया है। आज पूरी दुनिया में संकट की घड़ी है। ऐसे कठिन समय में बीमार परेशान मनुष्य की सेवा के लिए कदम उठाना अत्यंत साहसिक निर्णय है। ऐसे कदम की जितनी भी तारीफ की जाए कम है।
सकल जैन समाज के सहयोग से श्री महावीर जैन कोविड सेन्टर बनाया गया तथा वहां कोरोना से संक्रमित मरीजों का इलाज किया गया। खुशी की बात यह रही कि सभी कोरोना मरिज पुर्णत: स्वस्थ होकर वापस गये।, जैन समाज कितने उदारता, जागरूकता तथा सकारात्मक सोच के साथ मानव सेवा में जुटा हुआ है वह इस कॉविड सेंटर में भी नजर आया। श्री महावीर कोविड सेन्टर को सेवा व साधना केन्द्र के रूप में संचालित करने के लिए सांसद विजय बघेल ने साधुवाद दिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल , महापौर धिरज बाकलिवाल, सभापति राजेश यादव, ने डां डी सी जैन सहित सभी स्वंय सेवकों का सम्मान किया ।, पत्रकार बंधुओं का भी सम्मान किया गया।
सम्मान समारोह में स्वास्थ अधिकारी गंभीर सिंह ठाकुर ,आयुक्त श्री बर्मन सहित पार्षदगण सर्व ऋषभ जैन,नीता जैन,मदन जैन,मंजित सिंह,अरुण सिंह, सहित देवेन्द्र सिंह चंदेल, मनोज शर्मा, महावीर लोढ़ा,अजय जैन,संदिप लोहाडीया, मनमोहन शर्मा आदि प्रमुख उपस्थित थे।