Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय में प्रबोथिनी एकादशी के शुभ अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा आनलाईन रंगोली एवं तुलसी चैरा सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन

  भिलाई। असल बात न्यूज़। स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय में प्रबोधनी एकादशी के शुभ अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा आनलाईन रंगोली प्र...

Also Read

 

भिलाई। असल बात न्यूज़।


स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय में प्रबोधनी एकादशी के शुभ अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा आनलाईन रंगोली प्रतियोगिता एवं तुलसी चौरा सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।

कार्यक्रम संयोजिका डा. तृशा शर्मा सह-प्राध्यापक षिक्षा विभाग ने बताया कि प्रबोधनी एकादशी का त्यौहार पूरे भारतवर्ष में धूमधाम से मनाया जाता है और इस दिन से सारे शुभ कार्य शुरु किये जाते है। घर द्वार को रंगोली, अल्पना से सजाया जाता है। अतः विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति से जोडे रखने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा इस प्रतियोगिता में रंगोली बनाते हुये फोटो भेजने को कहा गया था जिसके आधार पर ही मूल्यांकन किया गया। 

महाविद्यालय के सी.ओ.ओ. डॉ. दीपक शर्मा ने कहा भारत त्यौहारों का देष है त्यौहार अलग-अलग रंग लिये होते है तथा इस तरह की प्रतियोगिताओ से विद्यार्थियों की रचनात्मक क्षमता विकसित होती है।

प्रतियोगिता के आयोजन पर प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने बधाई दी व कहा कि देवउठनी एकादषी अत्यंत षुभ दिन है इस दिन पूजन के साथ यह कामना की जाती है कि घर में आने वाले मंगल कार्य निर्विध्न संपन्न हो। तुलसी का पौधा चूंकि पर्यावरण तथा प्रकृति का भी घोतक है। भारतीय संस्कृति में औषधीय महत्व के पौधे एव पेड़ की सुरक्षा हेतु इनकी पूजा कर इनकी रक्षा का संकल्प लिया जाता है अतः इस औषधीय पौधे तुलसी की तरह सभी में हरियाली एवं स्वास्थ्य के प्रति सजगता का प्रसार हो। 

प्रतियोगिता में 20 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया निर्णायक के रूप में डॉ. निहारिका देवांगन विभागाध्यक्ष बाटनी एवं डॉ. रजनी मुदलियार विभागाध्यक्ष केमेस्ट्री उपस्थित हुई। 

इस प्रतियोगिता परिणाम इस तरह है:- रेत की रंगोली - प्रथम - सीता सिन्हा- बीएड तृतीय सेमेस्टर ,द्वितीय - मोनिका साव - बीएड तृतीय सेमेस्टर, तृतीय- टिकेन्द्र -एम.एड- तृतीय सेमेस्टर 

फूलों की रंगोली - प्रथम - टिकेश्वरी साहू- बीएड तृतीय सेमेस्टरअल्पना- प्रथम- संजिता पाल , सत्या तिवारी - बीएड तृतीय सेमेस्टर , द्वितीय- पिंकी बंजारे - बीएड तृतीय सेमेस्टर 

तुलसी चैरा- प्रथम- लक्ष्मी-  बीएड तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय- वीना साहू - बीएड तृतीय सेमेस्टर, तृतीय- भूमिका निर्मल - बीएड तृतीय सेमेस्टर।