Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कोरोना संक्रमण को पूरी तरह से समाप्त करने की दिशा में करें युद्धस्तर पर कार्य

  टेस्टिंग, केयरिंग और मॉनिटरिंग तीनों मोर्चे पर रहें अलर्ट -  कोरोना की वजह से प्रभावित हुए हेल्थ के अन्य कार्यक्रमों के लक्ष्यों को प्राप्...

Also Read

 टेस्टिंग, केयरिंग और मॉनिटरिंग तीनों मोर्चे पर रहें अलर्ट

-  कोरोना की वजह से प्रभावित हुए हेल्थ के अन्य कार्यक्रमों के लक्ष्यों को प्राप्त करने करें प्रभावी कार्य

  कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश

दुर्ग । असल बात न्यूज़।

 टेस्टिंग, केयरिंग और मॉनिटरिंग ये तीन अहम मोर्चे हैं जिन पर प्रभावी रूप से कार्य करना है। लक्ष्य के मुताबिक टेस्टिंग करें। त्यौहार के सीजन में मूवमेंट बढ़ने की वजह से कोरोना संक्रमण के बढ़ने की आशंका बनी रहेगी। ऐसे में चिन्हांकन का कार्य और कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूकता बढ़ाने का कार्य तेजी से चलते रहना चाहिए। यह निर्देश कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस तेजी से फैलता है। इसे लेकर बहुत सतर्कता हर क्षण आवश्यक है।


उन्होंने कहा कि टेस्टिंग जितनी ज्यादा होगी और मरीजों का जितना ज्यादा चिन्हांकन होगा, संक्रमण को रोकने में उतनी ही मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने अभी तक काफी अच्छा काम किया है जिससे संक्रमण को थामने में काफी मदद मिली है आगे भी इसी तरह से प्रयास करने पर कोरोना संक्रमण को पूरी तरह थामने की दिशा में हम सफल होंगे। कलेक्टर ने कहा कि त्योहार के सीज़न में मूवमेंट बढ़ने से आशंका होगी कि संक्रमण बढ़े। ऐसे में एहतियात बेहद आवश्यक है। सर्दी खांसी की शिकायत वाले मरीजों की अनिवार्य रूप से टेस्टिंग कराई जाए, उनके प्राइमरी कांटेक्ट को ट्रेस किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण बहुत बड़ी चुनौती लेकर आया और पूरा हेल्थ अमला इसे रोकने में लगा रहा, इससे हेल्थ के अन्य अभियान के लक्ष्य प्रभावित हुए हैं। अब इन पर युध्दस्तर पर काम कर इन्हें प्राप्त करना होगा।




 उन्होंने इन लक्ष्यों की समीक्षा भी की। सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि इस संबंध में तेजी से कार्य किये जा रहे हैं और हम सारे लक्ष्य प्राप्त करने प्रतिबद्ध हैं। कलेक्टर ने होम आइसोलेशन की मॉनिटरिंग की समीक्षा भी की। इसकी मेडिकल प्रभारी डॉ. रश्मि भुरे ने कहा कि मरीजों की मेडिकल हिस्ट्री के मुताबिक ट्रीटमेंट दिया जाता है। राज्य के निर्देशों के मुताबिक इस संबंध में कार्य किया जा रहा है। होम आइसोलेशन में रिकवरी बहुत अच्छी है और पूरी टीम कड़ी मेहनत कर रही है।