Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


चरोदा क्षेत्र में सटोरिया पकड़े गए, भारी मात्रा में सट्टा पट्टी तथा नकदी बरामद

भिलाई, दुर्ग। असल बात न्यूज़। जिले में चरौदा और भिलाई क्षेत्र में सट्टा- पट्टी खिलाने की खबरें बहुत पहले से आ रहे थी।पुलिस ने इस मामले में क...

Also Read

भिलाई, दुर्ग। असल बात न्यूज़।

जिले में चरौदा और भिलाई क्षेत्र में सट्टा- पट्टी खिलाने की खबरें बहुत पहले से आ रहे थी।पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।उनके पास से भारी मात्रा में सट्टा पट्टी और 3 नग मोबाइल तथा नगदी  लगभग 51 हजार110 रूपए बरामद किया गया है।

 रेलवे क्षेत्र चरोदा में सट्टा होने की सूचना पर सीएसपी छावनी तथा टी आई ओल्ड भिलाई , पुरानी भिलाई, छावनी एवं जामुल पेट्रोलिंग के साथ रेड कार्यवाही की गई जिसमें  जोन 1 मार्केट रेलवे कॉलोनी में यू. संतोष   41 साल, रेलवे कॉलोनी चरोदा से तथा  सट्टा लिखने वाले चंद्र सेनगुप्ता से 11331 रुपए नकदी एवं सट्टा पट्टी मोबाइल फोन जप्त किया गया ।

इसी प्रकार रेलवे कॉलोनी जोन 2 मार्केट से प्रफुल्ल प्रधान उर्फ जापानी 63 साल निवासी राजीव नगर चरोदा से ₹39770 नगदी एवं सट्टा पट्टी तथा मोबाइल जप्त किया गया इस प्रकार  कुल ₹51110 नकदी तथा  भारी मात्रा में सट्टा पट्टी  जप्त  किया गया इनके विरुद्ध 4 (क) जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही नंबरी अपराध पंजीबद्ध  किया गया।  इस कार्यवाही को सीएसपी छावनी तथा पुरानी भिलाई थाना प्रभारी के स्टाफ के साथ अंजाम दिया गया।