भिलाई, दुर्ग। असल बात न्यूज़। जिले में चरौदा और भिलाई क्षेत्र में सट्टा- पट्टी खिलाने की खबरें बहुत पहले से आ रहे थी।पुलिस ने इस मामले में क...
भिलाई, दुर्ग। असल बात न्यूज़।
जिले में चरौदा और भिलाई क्षेत्र में सट्टा- पट्टी खिलाने की खबरें बहुत पहले से आ रहे थी।पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।उनके पास से भारी मात्रा में सट्टा पट्टी और 3 नग मोबाइल तथा नगदी लगभग 51 हजार110 रूपए बरामद किया गया है।
रेलवे क्षेत्र चरोदा में सट्टा होने की सूचना पर सीएसपी छावनी तथा टी आई ओल्ड भिलाई , पुरानी भिलाई, छावनी एवं जामुल पेट्रोलिंग के साथ रेड कार्यवाही की गई जिसमें जोन 1 मार्केट रेलवे कॉलोनी में यू. संतोष 41 साल, रेलवे कॉलोनी चरोदा से तथा सट्टा लिखने वाले चंद्र सेनगुप्ता से 11331 रुपए नकदी एवं सट्टा पट्टी मोबाइल फोन जप्त किया गया ।
इसी प्रकार रेलवे कॉलोनी जोन 2 मार्केट से प्रफुल्ल प्रधान उर्फ जापानी 63 साल निवासी राजीव नगर चरोदा से ₹39770 नगदी एवं सट्टा पट्टी तथा मोबाइल जप्त किया गया इस प्रकार कुल ₹51110 नकदी तथा भारी मात्रा में सट्टा पट्टी जप्त किया गया इनके विरुद्ध 4 (क) जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही नंबरी अपराध पंजीबद्ध किया गया। इस कार्यवाही को सीएसपी छावनी तथा पुरानी भिलाई थाना प्रभारी के स्टाफ के साथ अंजाम दिया गया।