दुर्ग । असल बात न्यूज़। समर्थन मूल्य पर उपार्जित कस्टम मिलिंग हेतु राईस मिलों का आगामी 26 नवंबर तक पंजीयन किया जाएगा। खाद्य विभाग की वेबस...
दुर्ग । असल बात न्यूज़।
समर्थन मूल्य पर उपार्जित कस्टम मिलिंग हेतु राईस मिलों का आगामी 26 नवंबर तक पंजीयन किया जाएगा।
खाद्य विभाग की वेबसाइट खाद्य डाॅट सीजी डाॅट एन.आई.सी. डाॅट इन में उपलब्ध लिंक धान एवं चावल उपार्जन-ऑनलाइन 2020-21 के माध्यम से राइस मिलर्स द्वारा नवीन मिल पंजीयन संबंधी आवेदन तैयार किया जा सकता है। कस्टम मिलिंग हेतु राइस मिलर्स पंजीयन एवं अन्य सुविधाओं के लिए राज्य शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश का अवलोकन कर सकते हैं। मिलर्स द्वारा पंजीयन हेतु आवेदन 26 नवंबर से खाद्य कार्यालय में जमा कर सकेंगे। जिले के मिलों का सत्यापन 15 दिसंबर तक किया जाएगा।