दुर्ग । असल बात न्यूज़। धन धन श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के कार्यक्रम की तैयारियों के संदर्भ में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा द...
दुर्ग । असल बात न्यूज़।
धन धन श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के कार्यक्रम की तैयारियों के संदर्भ में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा दुर्ग में सिख समाज ने मीटिंग रखी जिसमें इस पर्व में कोविद को देखते हुए कैसे सभी को सम्भाल के यह पर्व मनाया जा सकता है उसके लिए क्या क्या सावधानियाँ रखी जाए विचार कीया गया ।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा दुर्ग के महासचिव अरविन्दर सिंह खुराना ने बताया की सिख समाज ने कोविद १९ को देखते हुए हर साल श्री गुरु नानक देव जी के पर्व पर जो दुर्ग में नगर कीर्तन निकला जाता है उसे स्थगित कर दीया है
उन्होंने बताया की इस बार प्रकाश पर्व में ३० नोवेम्बर को पर्व वाले दिन जो गुरुद्वारा में कार्यकरम रखा गया वह सुबह ७.३० से ११ बजे तक ही होगा ७.३० से ८ बजे तक अखंड पाठ साहिब की समाप्ति ८.०० बजे से ९ बजे तक हज़ूरी जत्था कीर्तन करेगा ९ बजे से ९.४५ बजे तक हम चाकर गोबिंद की बच्चियाँ कीर्तन करेंगी ९.४५ से १०.४५ तक हज़ूरी जत्था कीर्तन करेगा १०.४५ से ११.०५ तक ज्ञानी गहल सिंह जी कथा करेंगे उपरांत ११.३० तक पूरी समाप्ति होगी। कोविड १९ से पहले दोपहर ३ बजे तक पर्व मनाया जाता था।और शाम को भी दीवान केवल ९.१५ तक ही होगा जो पहले रात १२ बजे तक चलता था ताकि संगत गुरु जी के दर्शन करके टाइम से घर जा सके
और तो और पर्व की ख़ुशी में जो लंगर बनता है वह पूरे समाज के लिए जो दर्शन करने आएँगे उनके लिए लंगर को पैकेट में पैक करके सब को दीया जाएगा ताकि किसी भी तरह की भीड़ ना लगे और दूरी बना कर सब को पैकेट दीया जा सके
कोविड बीमारी से पहले इस पर्व में दोपहर ४ बजे तक लंगर वितरण होता था और अनेक तरह के व्यंजन पूरी संगत पका के सब को पंक्ति में बिठा कर खिलाया जाता था और बहुत अधिक मात्रा में संगत रहती थी।
कोविड को देखते हुए इस साल लंगर को पैकेट में पैक कर संगत में बाटा जाएगा
पर्व के दिन मास्क के बिना गुरुद्वारा साहिब में प्रवेश करना वर्जित रहेगा जैसे की हर दिन रहता है
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के महासचिव अरविन्दर सिंह खुराना ने मीटिंग में कहा की कोविद बीमारी दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है और इस बीमारी के कारण मृत्यु की संख्या भी बढ़ती जा रही है
अरविन्दर सिंह खुराना एवं गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के सभी कमिटी मेम्बर्ज़ ने छत्तीसगढ़ के देश वसियों से अनुरोध कीय है कि सभी अपना ख़याल रखें मास्क पहन कर घर से बाहर निकले एक दूसरे से दूरी बना कर बात करें भीड़ भाड़ वाली जगह में ना जाए एवं भीड़ ना लगाए बाहर से घर वापिस आए तो अछे से अपने हाथ धोए
ये सभ सावधानियाँ बरतने से आप अपने आप को एवं अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते
जब तक कोई दवाई नहीं आती है आप सभी सुरक्षित रहें आप सभी अमूल्य है।
इस बैठक में अध्यक्ष तरसेम सिंह धिल्लोन, राजू भाटिया,कुलबीर सिंह सलूजा, अवतार सिंह रंधावा,संपूरन सिंह सेनी, परमजीत सिंह, स्त्री सत संघ की अध्यक्ष सतनाम कौर, हरमीत सिंह भाटिया,सूरिंदेर पाल सिंह दुलई, हरविंदर सिंह(हर्रु) मोनिंदर सिंह, हनी दुलई,सतबीर सिंह दवेंदर सिंह,एवं सिख समाज से कई सदस्य उपस्थित थे।