Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


दुर्ग जिले में राजपत्रित अधिकारी संघ का गठन, पहली बैठक में संघ की भविष्य की गतिविधियों के संबंध में विस्तार से हुई चर्चा

  जिले में राजपात्रित अधिकारी संघ की आवश्यकता लंबे समय  से महसूस की जा रही थी।राजपत्रित अधिकारियों का यहां अभी तक कोई फोरम नहीं था जिसके चलत...

Also Read

 जिले में राजपात्रित अधिकारी संघ की आवश्यकता लंबे समय  से महसूस की जा रही थी।राजपत्रित अधिकारियों का यहां अभी तक कोई फोरम नहीं था जिसके चलते अपनी आवाज उठाने में इन्हें कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ता रहा है

दुर्ग । असल बात न्यूज़।

 जिले में राजपत्रित अधिकारी संघ का गठन हो गया है। इसकी पहली बैठक अध्यक्ष श्री विपिन जैन, जिला कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में आयोजित हुई। बैठक में संघ की सदस्यता के विस्तार के संबंध में, संघ के दायित्वों के संबंध में और भविष्य में संघ द्वारा की जाने वाली पहल के संबंध में सार्थक चर्चा हुई। अध्यक्ष श्री विपिन जैन ने इस अवसर पर कहा कि संघ के गठन का उद्देश्य यह है कि अब तक किसी तरह का राजपत्रित अधिकारियों का फोरम जिले में नहीं था। यह बात सभी के ध्यान में थी कि इस तरह के संगठन होने से आपसी संवाद का अवसर बढ़ता है। आपस में विभागीय समन्वय भी बढ़ता है जिसका लाभ सरकारी कार्य को बेहतर तरीके से कर पाने में दिखता है। उन्होंने कहा कि संघ की नियमित बैठक होगी, इसमें काफी फीडबैक आएंगे। यह फीडबैक विचारार्थ शासन को भी प्रेषित किए जाएंगे, जिससे अधिकारियों के हित के लिए शासन उचित फैसले ले सकेगी। बैठक में महासचिव श्री प्रवास सिंह बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि नियमित बैठकों में सदस्य अपने सुझाव रख सकेंगे। जरूरी विषय आने पर कार्यकारिणी की बैठक अविलंब भी बुलाई जा सकेगी। 

राजपत्रित अधिकारी संघ दुर्ग की कार्यकारिणी इस प्रकार है- 

अध्यक्ष - श्री विपिन जैन जिला कार्यक्रम अधिकारी

उपाध्यक्ष - डाॅ. गंभीर सिंह ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, श्री 

राजकुमार कुर्रे, उप संचालक रोजगार

महासचिव - श्री प्रवास सिंह बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी

कोषाध्यक्ष - श्री रोशन वर्मा, जिला कोषालय अधिकारी

सचिव - श्री रियाज अहमद, स्टेनो टू कलेक्टर 

श्री किशोर कुमार, गोलघाटे जिला खनिज अधिकारी

श्री समीर शर्मा कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग

मीडिया प्रभारी - श्री सौरभ शर्मा, उपसंचालक जनसंपर्क 

कार्यकारिणी सदस्य- श्री सुरेश ठाकुर, उपसंचालक उद्यानिकी

श्री टी.आर.जगदल्ले, विकासखंड शिक्षा अधिकारी पाटन

श्री अजय कुमार साहू, परियोजना अधिकारी

श्री अमित अग्रवाल, कार्यपालन अभियंता

श्री रमेश प्रधान, श्रम पदाधिकारी

डाॅ. डी.डी. झा, पशु चिकित्सा विभाग

श्री डी.एस. वर्मा, उपसंचालक जिला योजना सांख्यिकी विभाग

श्री अभय जयसवाल, एडीपीओ

श्री सी.पी. दीपांकर, जिला खाद्य नियंत्रक

श्री नोहर सिंह ठाकुर, सहायक आयुक्त आबकारी

श्रीमति प्रियवंदा रामटेके, आदिमजाति विकास विभाग

श्री सुरेश सिंह राजपूत, उपसंचालक कृषि विभाग

श्रीमती सुधा दास, उपसंचालक मतस्य उद्योग

श्री ए.के. टेम्बुरने, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग

श्री तुषार त्रिपाठी, प्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र

श्री दोनर प्रसाद ठाकुर, उपसंचालक समाज कल्याण विभाग