Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


भिलाई के घासीदास नगर एवं हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में 4.75 करोड़ के विकास कार्यों का मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण

    भिलाई।असल बात  न्यूज़। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने भिलाई नगर घासीदास नगर एवं हाउसिंग बोर्ड क्षेत...

Also Read

 

 भिलाई।असल बात  न्यूज़।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने भिलाई नगर घासीदास नगर एवं हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में 4 करोड़ 75 लाख 69 हजार रूपए की लागत वाले कई विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करने के साथ ही नगरवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर एवं भिलाई नगर विधायक  देवेंद्र यादव ने की। 

इस अवसर पर मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने बाबा गुरु घासीदास जयंती की बधाई देते हुए कहा कि  कहा कि बाबा गुरु घासीदास की असीम कृपा सभी पर बनी रहे, उनके आशीर्वाद से सबका भविष्य उज्जवल हो, सभी तरक्की की ओर अग्रसर हो। उन्होंने कहा कि बाबा गुरू घासीदास हम सबको सत्य, अहिंसा, समानता का मार्ग दिखाया है। बाबा गुरू घासीदास ने सिखाया है कि हमेशा ऐसा कार्य करें, कि किसी दूसरे को तकलीफ न हो। जैतखाम में चढ़ाए जाने वाला सफेद पालो इस बात का संदेश देता है कि हमें अपनी वाणी, आत्मा, शरीर, मन को स्वच्छ रखना है। बाबा की कृपा से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार सभी लोगों के हित और विकास का कार्य कर रही है। स्थानीय लोगों की मांग पर उन्होंने क्षेत्र में बोर खनन की घोषणा की। महापौर ने निगम क्षेत्र में कई स्थानों पर बोर कराए जाने का आग्रह मंत्री गुरू रूद्रकुमार से किया। जिस पर उन्होंने सहर्ष सहमति दी। 

कार्यक्रम के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने 8 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया, जिसके तहत वार्ड क्रमांक 27 घासीदास नगर में सीमेंटीकरण एवं रोड निर्माण कार्य लागत राशि 51 लाख, वार्ड 27 घासीदास नगर के आंतरिक मार्गों का डामरीकरण कार्य लागत राशि 91.39 लाख, वार्ड क्रमांक 27 एवं 26 के नाला का सुदृढ़ीकरण कार्य लागत राशि 50 लाख, वार्ड 27 सुभाष चौक से नंदनी रोड तक सड़क डामरीकरण कार्य लागत राशि 65 लाख, हाउसिंग बोर्ड चौक से गणेश मंदिर तक पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य लागत राशि 18 लाख, वार्ड क्रमांक 26 पीली पानी टंकी से एकता चौक होते हुए ताहिर खान के घर तक सड़क एवं नाली निर्माण कार्य लागत राशि एक करोड़ 10 लाख, वार्ड 27 हाउसिंग बोर्ड में सीमेंटीकरण एवं मार्ग निर्माण कार्य लागत राशि 20 लाख, वार्ड क्रमांक 27 में बाबा सिद्धनाथ मंदिर, साईं मंदिर, कृष्ण मंदिर सहित 10 दुकान के पीछे एलआईसी क्षेत्र में एक करोड़ रूपए की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य शामिल हैं। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने वार्ड क्रमांक 27 हाउसिंग बोर्ड में अमृत मिशन के तहत 37 लाख की लागत से निर्मित उद्यान का लोकार्पण किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में श्रीमती तुलसी साहू, धर्मेंद्र यादव, मंगा सिंह, अंत्यावसायी सरकारी समिति एवं वित्त विकास निगम की उपाध्यक्ष सुश्री नीता लोधी, महापौर परिषद के सदस्य सर्वश्री जोहन सिन्हा, जी राजू, दुर्गा प्रसाद साहू, एल्डरमैन शमशेर बहादुर सिंह, डीकॉम राजू, प्रभाकर जनबंधु,, अतुल श्रीवास्तव सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।