Nursing college में एडमिशन चाहने वाले बच्चों के लिए खुशी की खबर है। अपोलो महाविद्यालय में बी.एस.सी. नर्सिंग की सीट बढ़कर, अब 90 हो गई ह...
Nursing college में एडमिशन चाहने वाले बच्चों के लिए खुशी की खबर है। अपोलो महाविद्यालय में बी.एस.सी. नर्सिंग की सीट बढ़कर, अब 90 हो गई है ।पहले हम सिर्फ 60 सीटों पर एडमिशन मिल सकता था।
रायपुर ।असल बात न्यूज।
अपोलो महाविद्यालय में बी.एस.सी. नर्सिंग की सीटो की संख्या को 60 से बढ़ाकर अब 90 कर दिया गया है। इस वर्ष से इस nursing college में बी.एस.सी. नर्सिंग प्रथम वर्ष में कुल 90 सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जा सकेगा । छत्तीसगढ़ शासन के चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा बी.एस.सी. नर्सिंग की सीट में वृद्धि हेतु यहां अपोलो काॅलेज में उपलब्ध क्लिीनिकल सुविधा, महाविद्यालय भवन, स्टाॅफ, छात्रावास इत्यादी सुविद्यााओं का पिछले दिनों निरीक्षण किया गया।
अपोलो काॅलेज आफ नर्सिग वर्ष 2008 से संचालित है जो कि इंडियन नर्सिग काऊंसिल नई दिल्ली, स्टेट नर्सिग काऊंसिल रायपुर तथा पं. दीनदयाल मेमोरियल आयुष हेल्थ एण्ड साइंस, रायपुर से संबद्ध है। छात्र एव छात्राओं के क्लिनिकल प्रशिक्षण हेतु पं. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय, सेक्टर-09, भिलाई, मेन्टल हेल्थ ट्रेनिंग हेतु रीनपास राँची भेजा जाता है।
महाविद्यालय द्वारा छात्र छात्राओं को छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास, मेस ,क्लिनिकल प्रशिक्षण हेतु बस, काॅलेज परिसर के अंदर बैंक व एटीएम, पर्याप्त सुविधायुक्त लाईब्रेरी इत्यादि सुविधा प्रदान की जा रही है।