Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


धान की नगद एवं लिंकिंग का कार्य सुचारू रूप से संचालित रखने गाय की गई जिम्मेदारी

  धान की नगद एवं लिंकिंग खरीदी की सुचारू रूप से संचालन के लिए की गई व्यवस्थाओं की  होगी रिपोर्टिंग -संभागायुक्त श्री टीसी महावर ने तय की जिम...

Also Read

 धान की नगद एवं लिंकिंग खरीदी की सुचारू रूप से संचालन के लिए की गई व्यवस्थाओं की  होगी रिपोर्टिंग

-संभागायुक्त श्री टीसी महावर ने तय की जिम्मेदारी

दुर्ग ।असल बात न्यूज़।

 खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान की नगद एवं लिंकिंग खरीदी का काम 1 दिसंबर शुरू हो गया है। धान खरीदी 31 जनवरी 2021 तक चलेगी। दुर्ग संभाग आयुक्त श्री टीसी महावर ने धान खरीदी की सुचारू रूप से निगरानी के लिए  अधिकारियों की टीम का गठन किया है, जो दुर्ग संभाग के विभिन्न जिलों में अलग-अलग अनुविभागों में धान खरीदी के कार्य के लिए की गई व्यवस्था का निरीक्षण/पर्यवेक्षण करेंगे। संभागायुक्त ने निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक सप्ताह के सोमवार को इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

*खरीदी केंद्रों में इंतजामों के निरीक्षण की जिम्मेदारी इन अधिकारियों को*- दुर्ग अनुविभाग के लिए श्री एस. के. दुबे संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग पाटन अनुविभाग के लिए श्री दिनेश अवस्थी अधीक्षण अभियंता छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) दुर्ग तथा धमधा अनुविभाग के लिए श्री एस. एन. शुक्ला अधीक्षण अभियंता छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण परियोजना मंडल दुर्ग को खरीदी कार्य में किए गए इंतजामों की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसी प्रकार दुर्ग संभाग के बेमेतरा जिले में बेमेतरा एवं नवागढ़ अनुविभाग के लिए श्री बी. श्रीनिवास राव कार्यपालन अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग दुर्ग ,अनुविभाग साजा एवं बेरला के लिए श्री राजेश गुप्ता अधीक्षण अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी दुर्ग को धान खरीदी के इंतजामों के निरीक्षण की जिम्मेदारी दी गई है। बालोद जिले में अनुविभाग बालोद एवं गुरुर में श्री राजेंद्र कुमार राठौर उपायुक्त छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड दुर्ग, अनुविभाग गुंडरदेही एवं डौंडीलोहारा में श्री एस. के. जॉर्ज अधीक्षण अभियंता जल संसाधन शिवनाथ मंडल दुर्ग धान खरीदी हेतु की गई व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे। राजनांदगांव जिले के लिए अनुविभाग राजनांदगांव एवं डोंगरगढ़ के लिए श्री एन. के. जयंत अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग मंडल दुर्ग अनुविभाग खैरागढ़ एवं गंडई-छूई खदान के लिए श्री आर. के. राठौर संयुक्त संचालक कृषि दुर्ग, अनुविभाग डोंगरगांव के लिए श्री एच. के. मेश्राम अधीक्षण अभियंता छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल राजनांदगांव तथा अनुविभाग मोहला के लिए श्री मुकेश ध्रुव संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएं दुर्ग की ड्यूटी धान की नगद एवं लिंकिंग खरीदी की व्यवस्था के निरीक्षण हेतु लगाई गई है।