पाटन विधानसभा क्षेत्र में हो रहे हैं विकास के लगातार काम, खर्रा में गलियों के सीमेंट करण के कार्य का भूमि पूजन पाटन, दुर्ग।असल बात न्यू...
पाटन विधानसभा क्षेत्र में हो रहे हैं विकास के लगातार काम, खर्रा में गलियों के सीमेंट करण के कार्य का भूमि पूजन
पाटन, दुर्ग।असल बात न्यूज़।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन में विकास के लगातार नए काम शुरू हो रहे हैं। प्रत्येक गांव में गलियों के सीमेंटीकरण, नाली निर्माण, शुद्ध पेयजल , बिजली की सुविधा के लिए काम किये जा रहे हैं। इस विकासखंड के ग्राम खर्रा में आज विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया । विकास के काम शुरू होने से आम लोगों, ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।
खर्रा में जिला पंचायत की सभापति श्रीमती दुर्गा कमलेश नेताम ने इन विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में हर गांव में तेज गति से विकास के काम हो रहे हैं। पाटन विकासखंड में इतने अधिक काम मिलने से हम लोगों की कई समस्याओं का निराकरण हो सका है। इन कार्यों के शुरू होने से ग्रामीणों में प्रसन्नता है। इस विकास कार्य के तहत वीरेंद्र घर से विसहत घर तक गली के सीमेंटीकरण का कार्य किया जाएगा
इस अवसर पर सर्व श्री सरपंच सुखराम ठाकुर, पूर्व जनपद सदस्य कांग्रेस नेता अजय तिवारी, पूर्व सरपंच योगेश्वर वर्मा , जनपद सदस्य योगेश्वरी साहू, गोपी वर्मा, पंच गंगा प्रसाद , जनक वर्मा, पुनाराम रामरतन नील कंठ साहू इत्यादि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।