Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


भारत की कुश्ती टीम अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल होने सर्बिया जाएगी

   अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में कुश्ती विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले 24 पहलवानों में से नई दिल्ली।असल बात  न्यूज़। बेलग्रेड, ...

Also Read

 


 अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में कुश्ती विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले 24 पहलवानों में से

नई दिल्ली।असल बात  न्यूज़।

बेलग्रेड, सर्बिया मैं 12 दिसंबर से 18 दिसंबर,  तक होने जा रही कुश्ती विश्वकप प्रतियोगिता में 42 सदस्यों की टीम भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। कोरोनावायरस के संक्रमण के फैलाव के चलते मार्च महीने के बाद भारत की यह टीम किसी विश्वकप प्रतियोगिता में शामिल होने जा रही है। इस 42 सदस्ययीय टीम के सदस्यों में 24 पहलवान, 9 कोच, 3 सहायक कर्मचारी और 3 रेफरी शामिल है।  

टूर्नामेंट में शामिल होने  इस टीम के लिए  एयर टिकट, बोर्डिंग और लॉजिंग, यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग लाइसेंस फीस, वीजा शुल्क और खिलाड़ियों, कोच और रेफरी के लिए पॉकेट भत्ते टीवीएस और सरकार के द्वारा की जा रही है।

टूर्नामेंट में पुरुषों की फ़्रीस्टाइल: रवि कुमार (57 किग्रा), राहुल अवारे (61 किग्रा), नवीन (70 किग्रा), गौरव बलियान (79 किग्रा), दीपक पुनिया (86 किग्रा), सत्यव्रत कादियान (97 किग्रा), सुमित (125 किग्रा)

पुरुषों की ग्रीको-रोमन: अर्जुन हलाकुर्की (55 किग्रा), ज्ञानेंद्र (60 किग्रा), सचिन राणा (63 किग्रा), आशु (67 किग्रा), आदित्य कुंडू (72 किग्रा), साजन (77 किग्रा), सुनील कुमार (87 किग्रा) , हरदीप (97 किग्रा), नवीन (130 किग्रा)

महिला: निर्मला देवी (50 किग्रा), पिंकी (55 किग्रा), अंशु (57 किग्रा), सरिता (59 किग्रा), सोनम (62 किग्रा), साक्षी मलिक (65 किग्रा), गुरशरण प्रीत कौर (72 किग्रा), किरण ( 76 किग्रा) इटली टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।

भारत ने बजरंग पुनिया (पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किग्रा), विनेश फोगट (महिला 53 किग्रा), रवि कुमार और दीपक पुनिया के माध्यम से कुश्ती में कुल चार ओलंपिक कोटा हासिल किया हैं। उनके पास मार्च 2021 में निर्धारित एशियाई योग्यता टूर्नामेंट और 29 अप्रैल से 2 मई 2021 तक निर्धारित विश्व योग्यता टूर्नामेंट में बने रहने का अवसर है।