दुर्ग ।असल बात न्यूज़। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद श्री दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मोतील...
दुर्ग ।असल बात न्यूज़।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद श्री दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मोतीलाल वोरा के निधन पर उनके पद्मनाभपुर दुर्ग स्थित निवास पहुँचकर शोक संतप्त परिवारजनों से भेंटकर सांत्वना दी। उन्होंने पुष्प अर्पित कर स्वर्गीय श्री मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर श्री दिग्विजय सिंह ने स्वर्गीय श्री वोरा के साथ बिताए राजनीतिक पलों को स्मरण किया। उन्होंने परिवार जनों से स्मरण साझा करते हुए कहा कि उनका श्री वोरा के साथ आत्मीय संबंध रहा है। उन्होंने कहा कि श्री वोरा हम सबके लिए एक पुरोधा है। अपने कार्यों के लिए मजबूती के साथ इस उम्र में भी गजब का जज्बा रखते थे। वे मुख्यमंत्री रहते हुए अविभाजित मध्यप्रदेश के विकास के शिल्पकार रहे हैं। इस तरह से श्री सिंह ने अनेक पलों का स्मरण किया। श्री सिंह ने श्री वोरा के सुपुत्र विधायक श्री अरुण वोरा व अन्य परिवार जनों को इस दुःखद घड़ी पर ढाढ़स बंधाया।