Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


दुर्ग जिले में कोरोना के संक्रमण से लगातार हो रही मौतों से चिंताएं बढ़ी

  0 असल बात न्यूज़ 0 विशेष रिपोर्ट रायपुर, दुर्ग, भिलाई। राजधानी रायपुर तथा दुर्ग जिले में कोरोना के संक्रमण की चपेट में आकर लोगों की मौत हो...

Also Read

 0 असल बात न्यूज़

0 विशेष रिपोर्ट

रायपुर, दुर्ग, भिलाई।

राजधानी रायपुर तथा दुर्ग जिले में कोरोना के संक्रमण की चपेट में आकर लोगों की मौत होने की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इससे कोरोना को लेकर लोगों की चिंताएं बढ रही है।

राज्य में ठंड बढ़ती जा रही है और शीत के दिनों में कोरोना के तीसरी लहर के लौटने की आशंका व्यक्त की जा रही है। अभी यह त्योहारों का सीजन है और जाहिर है कि त्योहारों के अवसर पर लोगों की एक दूसरे से मुलाकात, बाजार तथा दूसरे सार्वजनिक स्थलों पर भीड़- भाड़ भी बढ़ जाती है। शासन प्रशासन के द्वारा अभी भी, आम लोगों से एक दूसरे से दूरी बनाए रखने तथा मास्क पहनने की बार-बार अपील की जा रही है। ऐसे अवसरों पर लोग  थोड़ा सा सामान्य महसूस कर रहे हैं। लेकिन कोरोना के फैलाव की रफ्तार भी तेज होती महसूस हो रही है। इससे होने वाली मौतों की संख्या भी लगातार बढ़ती दिख रही है। 

छत्तीसगढ़ राज्य में अभी भी प्रतिदिन 15 साल से अधिक नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। यहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब 2 लाख 50 हजार  के आसपास पहुंचने जा रही है। इसमें 1 दिन पहले 1 हजार 855 मैं संक्रमित मरीज मिले हैं। इसमें अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 19 हजार 300 है। राज्य में कोविड-19  के संक्रमण की चपेट में आकर अब तक 2 हजार 941 लोगों की जानें जा चुकी है।

कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव के मामले में दुर्ग जिला भी काफी  आगे बढ़ गया है। इस मामले में राजधानी रायपुर के बाद छत्तीसगढ़ में इसी जिले का नंबर आ गया है। यहां 19 हजार 587 मरीजों के पार्टी होने की जानकारी मिली है। जबकि यहां एक्टिव केस 1 हजार 851 दर्ज किया गया है।दुर्ग जिले में कोरोनावायरस के संक्रमण की चपेट में आकर लोगों की मौतों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। यहां इसके संक्रमण की चपेट में आकर अब तक 522 लोगों की मौत हो गई है। आज इस जिले के विकासखंड पाटन में एक युवक की मौत हो जाने के बाद कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं। जिस ग्राम में यह युवक संक्रमित मिला है उस गांव में पहले भी कोरोना के संक्रमित मिल चुके हैं।


दुर्ग जिले में पिछले 10 दिनों के भीतर एक दिन में दो- दो मौतें भी कोरोना के संक्रमण के चलते हुई है। एक तरफ कोरोना का वेक्सीन लाने  की तैयारी चल रही है तथा इसका टीका पहले किस वर्ग के लोगों को लगाया जाए इस पर भी विचार विमर्श चल रहा है तो वही कोरोना का संक्रमण भी बढ़ता जा रहा है। दुर्ग जिले में आज 104 नए पोजिटिव मिले हैं।