राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की सार्थक पहल के पश्चात राजस्व पटवारी संघ की 14 दिसम्बर से चल रही अनिश्चित कालीन हड़ताल समाप्त रायपुर, । ...
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की सार्थक पहल के पश्चात राजस्व पटवारी संघ की 14 दिसम्बर से चल रही अनिश्चित कालीन हड़ताल समाप्त
रायपुर, । असल बात न्यूज़।
छत्तीसगढ़ के पटवारियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल समाप्त हो गई है। राजस्व पटवारी संघ के पदाधिकारियों ने कल राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से मुलाकात की और अपनी विभिन्न मांगों से अवगत कराया और बातचीत के दौरान मंत्री जी से पटवारी संघ ने अपनी हड़ताल समाप्त कर काम पर लौटने की बात कही।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश भर में अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्व पटवारी संघ 14 दिसम्बर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर थे। उन्होने 9 सूत्रीय मांग की सूची राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को सौंपते हुए सार्थक कार्यवाही की मांग की जिस पर राजस्व मंत्री ने पटवारियों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने के लिए आश्वसन दिया।