भिलाई। असल बात न्यूज़। यहां बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय समारोह शुरू हो गया है। गुरु घासीदास सेवा समिति भिलाई के द्...
भिलाई। असल बात न्यूज़।
यहां बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय समारोह शुरू हो गया है। गुरु घासीदास सेवा समिति भिलाई के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पहले दिन सतनाम मंगल भजन तथा समाज के प्रतिभावान छात्रों का सम्मान किया गया।
इस समय अभी कोरोना संकट का भी समय है। इसे देखते हुए सरकार की गाइड लाइन के अनुसार गुरु घासीदास जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है। लोगों से इस गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की गई है।गुरु घासीदास सेवा समिति के द्वारा सतनाम भवन सेक्टर 6 में आयोजित कार्यक्रम में सतनाम मंगल भजन का कार्यक्रम दोपहर से शुरू हो गया। विभिन्न सामाजिक भजन मंडलियों के द्वारा अपने कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई।
वही समिति के द्वारा समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं तथा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम में सहयोग करने वाले साथियों को सम्मानित किया गया। समिति के अध्यक्ष संत कुमार केशकर, महासचिव जवाहर लाल कौशल श्रीमति हेमिन चतुर्वेदी ,कुंजेलाल कोसरे ,राजेंद्र महिलांग ,जी पी भास्कर, भूषण डहरिया, रामकुमार मार्कण्डेय, विमलेश्वर बंजारे, लक्ष्मी कोसरे,चंदन सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों के द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया गया।