पाटन, दुर्ग। असल बात न्यूज़। जिले के पाटन विकासखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार विस्तार हो रहा है। अब यहां मरीजों की ब्लड प्रेशर के ज...
पाटन, दुर्ग। असल बात न्यूज़।
जिले के पाटन विकासखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार विस्तार हो रहा है। अब यहां मरीजों की ब्लड प्रेशर के जांच के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रोफेशनल ब्लड प्रेशर मशीन उपलब्ध हो गई है।राज्य में अभी 30 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों के ब्लड प्रेशर की निशुल्क जांच किए जाने की योजना है और ब्लड प्रेशर से पीड़ित पाए जाने पर मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी प्रदान की जाएगी। राष्ट्रीय गैर संचारी रोग कार्यक्रम के तहत यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस योजना में विश्व स्वास्थ्य संगठन, भारत सरकार के आईसीएआर, और छत्तीसगढ़ सरकार केहाइपरटेंसिव कंट्रोल इनिशिएटिव कार्यक्रम के द्वारा सहयोग किया जा रहा है।
ब्लड प्रेशर की बीमारी लगभग आम होती जा रही हैं और यह बीमारी ग्रामीण इलाकों में भी तेजी से फैल रही है। ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव नजर आता है और ढेर सारे स्थानों पर ब्लड प्रेशर तथा शुगर की जांच के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध नजर नहीं आती। ऐसे में ग्रामीण इलाकों के स्वास्थ्य केंद्रों में प्रोफेशनल बीपी मशीन उपलब्ध हो जाने से ब्लड प्रेशर से मरीजों को बीपी की जांच कराने में काफी सहूलियत होगी तथा उन्हें संतोष होगा।
उच्च रक्तचाप के नियंत्रण हेतु विश्व स्वास्थ्य संगठन , भारत सरकार के ICMR एवं छत्तीसगढ़ शासन के इंडिया हाइपरटेंसिव कंट्रोल इनिशिएटिव कार्यक्रम के तहत कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। यहां छत्तीसगढ़ के कार्डियो वस्क्यूलर ऑफिसर डॉ उर्विन शाह की उपस्थिति में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सकों एवं हेल्थ वेलनेस सेंटर के सी एच ओ आर एच ओ को विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से प्राप्त प्रॉफेशनल बी पी मशीन प्रदान की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आईसआईI प्रोग्राम के तहत 30 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों की ब्लड प्रेशर स्क्रीनिंग की जाएगी। किसी व्यक्ति को उच्च रक्त चाप की बीमारी ज्ञात होगी तो उन्हें निःशुल्क दवाईयां प्रोटोकॉल के तहत सभी phc chc से प्रदान की जाएंगी।
मरीज को बी पी नियंत्रण हेतु निरंतरता बनाये रखने एक बीपी पासपोर्ट दिया जाएगा जब भी कोई IHCI योजना में पंजीकृत व्यक्ति फॉलोअप के लिए स्वास्थ्य केन्द्र में आएंगे तो उन्हें सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
प्रशिक्षण सह कार्यशाला में बी एम ओ डॉ आशीष शर्मा ने डब्ल्यू एच ओ के सी वी एच ओ को जानकारी दी कि यह कार्यक्रम विकासखंड पाटन के सभी 5 PHC और 2 CHC में मई 2020 से संचालित किया जा रहा है।
करीब 880 ब्लड प्रेशर के व्यक्तियों का पंजीयन कर प्रतिमाह निःशुल्क दवाईयां दी जा रही हैं। नए प्रॉफेशनल मशीन से गुणवत्ता पूर्ण सेवाएं में बढ़ोतरी होगी।
कार्यशाला में बीईटीओ श्री बी एल वर्मा, बी पी एम पूनम साहू, डीईओ श्री जीवनलाल एवं कॉउन्सलर रूखमणी साहू आदि अन्य स्टाफ का सहयोग रहा।