रायपुर, ।असल बात न्यूज़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से यहां राजधानी स्थित उनके निवास कार्यालय में जिला साहू संघ दुर्ग के प्रतिनिधिमंडल ने...
रायपुर, ।असल बात न्यूज़।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से यहां राजधानी स्थित उनके निवास कार्यालय में जिला साहू संघ दुर्ग के प्रतिनिधिमंडल ने श्री राजेन्द्र साहू के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की।
मुख्यमंत्री श्री बघेल को प्रतिनिधिमंडल द्वारा पाटन तहसील के पतोरा ग्राम में 26 दिसम्बर को सार्वजनिक हनुमान मंदिर में आयोजित वार्षिक उत्सव शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ प्रतिनिधिमंडल ने सामाजिक गतिविधियों संबंधी विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में सर्वश्री यतीश साहू, अश्वनी साहू, नन्दलाल, श्रीमती रागिनी, प्रेमलाल, गंगादीन, चन्द्रभूषण, देवेंद्र, मनोज, श्रीमती दिव्या
कलियारी आदि शामिल थे।