Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण कृषक श्री करण साहू की मृत्यु

  अनुविभागीय दण्डाधिकारी ने दिया प्राथमिक जांच प्रतिवेदन रायपुर, ।असल बात न्यूज़।  राजनांदगांव जिले में तहसील राजनांदगांव के अंतर्गत धान ख...

Also Read

 

अनुविभागीय दण्डाधिकारी ने दिया प्राथमिक जांच प्रतिवेदन


रायपुर, ।असल बात न्यूज़।

 राजनांदगांव जिले में तहसील राजनांदगांव के अंतर्गत धान खरीदी केन्द्र घुमका में गत दिवस 8 दिसम्बर को धान बेचने के दौरान ग्राम गिधवा के कृषक श्री करण साहू की मृत्यु हो गई। उनकी मृत्यु के कारणों में कृषक श्री साहू के स्वास्थ्य को ठीक नहीं होना बताया जा रहा है। इस संबंध में अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजनांदगांव प्राथमिक जांच कर अपने प्रतिवेदन में बताया कि मृतक के पुत्र तथा सहायक समिति प्रबंधक श्री दुलेश कुमार वर्मा और ठेकेदार श्री दाऊलाल दुबे के कथनानुसार कृषक श्री करण साहू का स्वास्थ्य ठीक नहीं था। 


उन्होंने बताया कि कृषक श्री करण साहू को चक्कर आने के कारण वह कुछ समय धान की बोरे से टीक कर बैठा था। अचानक कृषक श्री करण साहू चक्कर खाकर गिरकर बेहोश हो गया जिसे एम्बुलेंस वाहन 112 से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घुमका ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने करण साहू को मृत घोषित किया। मृतक के पास कुल 0.547 हेक्टेयर धारित रकबा है। उसके द्वारा गत वर्ष 2019-20 में 0.494 हेक्टेयर पंजीकृत कराया गया था, जिसमें 33 हजार 596 रूपए की राशि का कुल 18.4 क्विंटल धान का विक्रय किया गया था। दिसम्बर 2018 की स्थिति में कृषक पर कुल कर्ज 23 हजार रूपए था। उसे कर्ज माफी का लाभ भी मिला है। साथ ही 21 मई 2020, 20 अगस्त 2020 तथा 01 नवम्बर 2020 को 3 हजार 256 रूपए के हिसाब से कुल 9 हजार 768 रूपए के रूप में बोनस भी दिया गया है। मृतक कृषक का मनरेगा जॉब कार्ड भी है। उसके द्वारा वर्ष 2020 में जनवरी से नवम्बर माह तक 42 दिनों का कार्य किया गया है। जिसका भुगतान भी किया जा चुका है।