- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे शुभारंभ दुर्ग ।असल बात न्यूज़। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपाध्य...
-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे शुभारंभ
दुर्ग ।असल बात न्यूज़।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की नियुक्ति कर दी गई है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्रीमती प्रियंवदा रामटेके ने बताया कि राज्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया है कि संभागीय मुख्यालय दुर्ग में प्राधिकरण का राज्य स्तरीय कार्यालय होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कल 2 दिसंबर को भारतीय संचार निगम लिमिटेड(बीएसएनएल) पटेल चौक दुर्ग स्थित भवन में प्राधिकरण के कार्यालय का शुभारंभ करेंगे।
श्रीमती रामटेके ने बताया किदुर्ग में प्राधिकरण के इस कार्यालय का संचालन होने से अनुसूचित जाति वर्ग बाहुल्य क्षेत्रों में मंगल भवन सतनाम भवन, नाली निर्माण, पचरी निर्माण, स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत विभिन्न कार्य, शिक्षा क्षेत्र के कार्य, पेयजल व्यवस्था, जल संरक्षण, पशु सेवाएं, कौशल उन्न्यन, शासकीय भवनों का रखरखाव जीर्णोद्धार कार्य, अतिरिक्त कक्ष निर्माण जैसे विकास कार्यों को स्वीकृति करने में सुविधा होगी।