कक्षा 9वीं एवं 11वीं की परीक्षा स्थानीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों के लिए जारी किया निर्देश रायपुर,। असल बात न्यूज। छत्त...
कक्षा 9वीं एवं 11वीं की परीक्षा स्थानीय स्तर पर
मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों के लिए जारी किया निर्देश
रायपुर,। असल बात न्यूज।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा छात्र हित में निर्णय लिया गया है कि कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने के लिए विलंब शुल्क के साथ फार्म भरा जा सकता है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा इसके लिए 1 फरवरी से 5 फरवरी तक पोर्टल खोला जाएगा।
बोर्ड परीक्षा फार्म एक हजार रूपए की विलंब शुल्क के साथ भरा जा सकेगा। माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव प्रोफेसर व्ही.के. गोयल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षा स्थानीय स्तर पर होगी। प्रत्येक शाला स्तर पर प्रश्न पत्र तैयार होंगे और शाला स्तर पर ही मूल्यांकन करके परिणाम घोषित किए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा इस संबंध में सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए निर्देश जारी कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव ने बताया कि परीक्षा आयोजित करते समय कोविड-19 से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी सभी निर्देशों का पालन किया जाएगा।