दुर्ग, भिलाई। असल बात न्यूज़। जिले में पुलिस प्रशासन के द्वारा अपराधों की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। बैंकों तथा एटीएम से चो...
दुर्ग, भिलाई। असल बात न्यूज़।
जिले में पुलिस प्रशासन के द्वारा अपराधों की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। बैंकों तथा एटीएम से चोरी तथा लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं इसके मद्देनजर स्थानों पर निगरानी तेज की गई है। इसी कड़ी में जिले के 150 से अधिक बैंकों की आकस्मिक चेकिंग की गई और , डेरा वालों को भी चेक किया गया ।
पुलिस अधीक्षक , दुर्ग श्री प्रशांत ठाकुर व्दारा दुर्ग - भिलाई एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी बैंकों एवं डेरा वालों की सुरक्षार्थ चेकिंग किये जाने हेतु निर्देशित किये जाने पर श्री रोहित कुमार झा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , एवं श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम अति . पुलिस अधीक्षक , ग्रामीण के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण जिले में बैंकों एवं डेरा वालों की आकस्मिक चेकिंग कराई गयी | थाना / चौकी क्षेत्र में स्थित बैंकों की स्वयं थाना एवं चौकी प्रभारियों व्दारा पर्याप्त बल के साथ चेकिंग की गयी । इ
इस दौरान बैंक के आसपास एवं बैंक के अंदर संदिग्धों की जांच की गयी । बैंक मैनेजर के साथ मिलकर बैंक में किये गये सुरक्षा उपाय का निरीक्षण किया गया । सीसीटीवी कैमरों की जांच कराई गयी । सुरक्षा उपायों में कुछ कमियां पाये जाने पर बैंक प्रबंधकों को उसे शीघ्र पूर्ण किये जाने हेतु हिदायत दिया गया । इसी प्रकार थाना / चौकी क्षेत्र में स्थित डेरा वालों से भी पूछताछ कर चेकिंग की गयी ।