रायपुर- । असल बात न्यूज़। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा हेतु राजेन्द्रनगर–दुर्ग-राजेन्द्रनगर के मध्य 02 फरव...
रायपुर- । असल बात न्यूज़।
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा हेतु राजेन्द्रनगर–दुर्ग-राजेन्द्रनगर के मध्य 02 फरवरी 2021 तक चल रही पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन में 04 अप्रैल, तक बढ़ा दिया गया है । अब गाड़ी संख्या 03288 राजेन्द्रनगर–दुर्ग पूजा स्पेशल ट्रेन को दिनांक 31 मार्च, 2021 तक तथा गाड़ी संख्या 03287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर पूजा स्पेशल ट्रेन को दिनांक 04 अप्रैल, 2021 तक चलेगी ।
इसी प्रकार गया–मद्रास-गया के मध्य 02 फरवरी 2021 तक चल रही पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन में 30 मार्च, 2021 तक विस्तार किया जा रहा है । अब गाड़ी संख्या 02389 गया–मद्रास पूजा स्पेशल ट्रेन को दिनांक 28 मार्च, 2021 तक तथा गाड़ी संख्या 02390 मद्रास-गया पूजा स्पेशल ट्रेन को दिनांक 30 मार्च, 2021 तक चलेगी ।
--------------