Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


पाटन में 2 दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन, दूर-दूर की टीमों ने हिस्सा लिया, विजेताओं को दिए गए आकर्षक पुरस्कार

  पाटन,  दुर्ग। असल बात न्यूज़। यूनिक क्लब पाटन बैडमिंटन के तत्वावधान में दो दिवसीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय महाविद्यालय पाटन...

Also Read

  पाटन,  दुर्ग। असल बात न्यूज़।


यूनिक क्लब पाटन बैडमिंटन के तत्वावधान में दो दिवसीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय महाविद्यालय पाटन में कतय।गया।  प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर (विजेता) साहिल व पंकज   औऱ  अतुल  व  अशोक रवेली उपविजेता द्वितीय स्थान पर रहे,जबकि  तृतीय स्थान पर रुद्री तथा चौथे स्थान पर अर्जुनी की टीम रही।


 बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ₹7001 शौर्य रेस्टोरेंट/दिव्या ऑटो पाटन, द्वितीय पुरस्कार ₹5001 वैष्णव ट्राली पाटन, तृतीय पुरस्कार ₹3001 स्वर्गीय  सुरेश चंद्र देवांगन की स्मृति मे  कमलकांत देवांगन तथा चतुर्थ पुरस्कार 1001 रुपए  भास्कर सावर्णी पाटन के द्वारा प्रदान किया गया तथा देव आटो पाटन की ओर से विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की गई।


बैडमिंटन प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि  नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता   नगर कांग्रेस कमेटी  पाटन के अध्यक्ष  हेमंत देवांगन ने की।।विशेष अतिथि के रुुप में  सर्व श्री कमलेश मिश्रा,  भास्कर सावर्णी,  कृष्ण कुमार तिवारी, डॉ डी.के नामदेव पाटन इत्यादि उपस्थित थे ।अतिथियों का स्वागत तरुण वर्मा, मोरध्वज् देवांगन के द्वारा किया गया।

 यूनिक क्लब बैडमिंटन पाटन के द्वारा मुख्य अतिथि  श्री कश्यप को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में कार्यक्रम के समस्त अतिथियों को भी यूनिक क्लब बैडमिंटन पाटन की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। 


बैडमिंटन प्रतियोगिता में श्रेष्ठ अंपायर के लिए पंकज देवांगन तथा प्रतियोगिता के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए यश देवांगन को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।  बैडमिंटन प्रतियोगिता का संचालन  गोविंद निषाद तथा चंद्रशेखर देवांगन के द्वारा किया गया  । अंतिम में कमलकांत देवांगन के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। 


बैडमिंटन प्रतियोगिता के सफल संचालन में यूनिक क्लब बैडमिंटन पाटन के समस्त सदस्य गण ओमप्रकाश देवांगन, पिलेश देवांगन, अतुल नागवंशी, देवेश वर्मा, ईकेश वर्मा , भानु प्रताप मंडावी, चूड़ामणि नागवंशी, कुणाल सिन्हा, कमल कांत देवांगन, यश देवांगन, मोरध्वज देवांगन, तरुण वर्मा व अन्य का विशेष योगदान रहा। 


बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए देवा आटो, दिव्या आटो, किया आटो, शौर्य रेस्टोरेंट पाटन, बलदाऊ भाले, श्रीकांत देवांगन, हर्ष भाले, के एल ठाकुर, कमल कांत देवांगन व अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा यूनिक क्लब बैडमिंटन पाटन को विशेष सहयोग प्राप्त हुआ एवं विशेष सहयोगीयों को भी यूनिक क्लब बैडमिंटन पाटन की ओर से प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया।