नई दिल्ली ।असल बात न्यूज़। आयकर विभाग ने कोलकाता के स्टील के विनिर्माण और व्यापार, पत्थर और पत्थर के व्यापार, खाद्यान्न आदि के व्यापार म...
आयकर विभाग ने कोलकाता के स्टील के विनिर्माण और व्यापार, पत्थर और पत्थर के व्यापार, खाद्यान्न आदि के व्यापार में लगे दो कारोबारियों के खिलाफ छापामार की कार्रवाई शुरू की है। इन कारोबारियों पर करोड़ों रुपए की संपत्ति को छुपाने का संदेह है। बड़ी संख्या में कागजात व नगद जप्त किए गए हैं
आयकर विभाग को यहां टैक्स के भुगतान में कई तरह की गड़बड़ी करने के सबूत हासिल हुए हैं। , जिसमें विभिन्न शेल संस्थाओं का इस्तेमाल फर्जी शेयर पूंजी / असुरक्षित ऋण जुटाने, स्टॉक में विसंगतियों और किताबों से नकद लेनदेन के लिए किया गया है। समूह ने स्वीकार किया है कि उन्होंने कागज / शेल कंपनियों का उपयोग अपने स्वयं के बेहिसाब धन को वापस करने के लिए किया। आय की कुल राशि अतिरिक्त स्टॉक सहित अब तक 178 करोड़ रुपए होने का पता लगाया जा चुका है।
तलाशी कार्रवाई से रुपये की बेहिसाब नकदी जब्त हुई है। 1 करोड़ और ज्वैलरी की कीमत 1.42 करोड़ रु की जब्ती की गई है।
आगे की जांच जारी है।