पाटन दुर्ग। असल बात न्यूज़। पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में विकास के नए कार्य लगातार शुरू हो रहे हैं । आम ग्रामीणों को मूलभूत...
पाटन दुर्ग। असल बात न्यूज़।
पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में विकास के नए कार्य लगातार शुरू हो रहे हैं । आम ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने तथा उनकी समस्याओं के निवारण के उद्देश्य इन कार्यों के शुरू होने से लोगों में खुशी भी देखी जा रही है।
इसी कड़ी में यहां के उत्तर पाटन के ग्राम - घुघवा में सोनकर समाज एवं सांस्कृतिक लोकमंच का निर्माण शुरू होने जा रहा है। इस कार्य का एक संक्षिप्त कार्यक्रम में भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत की अध्य्क्ष श्रीमती रामबाईगजानंद सिन्हा, उपद्याक्ष देवेन्द्र चंद्रवंशी , ग्राम के सरपंच भानु प्रसाद सोनकर उपसरपंच सुरेश सोनकर सोनकर समाज एवं ग्राम वासी उपस्थित थे।
श्री मति रामबाई सिन्हा ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि ग्रामीणों के द्वारा अपने क्षेत्र में विभिन्न मांगे की जा रही है । इसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।