Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


राष्ट्रीय मतदान दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम

              दुर्ग । असल बात न्यूज़।                       जिला एवं सत्र न्यायाधीश / जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष  राजेश श्रीवास्तव ...

Also Read

              दुर्ग । असल बात न्यूज़।                      

जिला एवं सत्र न्यायाधीश / जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष  राजेश श्रीवास्तव के   मार्गदर्शन  एवं निर्देशन  में    जिला विधिक सेवा  प्राधिकरण के द्वारा बालिका दिवस एवं राष्ट्रीय मतदान दिवस के   अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बालिका दिवस के उपलक्ष में बालिकाओं की पेंटिंग प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय मतदाता  दिवस के अवसर पर लोगों को कानूनी जानकारी प्रदान की गई जिसके अंतर्गत  कॉलेज के  छात्र एवं छात्राओं को   वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग   11वां मतदाता दिवस मना रहा है।  राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का अहम मकसद देश के युवाओं को    मतदान के प्रति जागरूक करना है। भारत में सबसे ज्यादा युवा वोटर हैं। ऐसे में मतदान के महत्व को समझते हुए लोगों को जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय वोटर डे की शुरुआत की गई यह दिवस भारत के हर नागरिक के लिए अहम है। इस बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस बहुत खास है। दरअसल भारत निर्वाचन आयोग का काम पूरी तरह से डिजिटल प्लेटफार्म पर आ रहा है। इसके लिए चुनाव आयोग के तरफ से 25 जनवरी में ई- ईपिक मोबाइल ऐप लॉन्च किया जा रहा है इसके माध्यम से मतदाता अपनी पहचान पत्र को मोबाइल के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही 

1 फरवरी 2021 से इस ऐप के माध्यम से मतदाता पहचान पत्र भी बनाया जा सकता है इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा की मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए सरकारी कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। कोई भी भारत का नागरिक जो मतदाता बनने की योग्यता रखता है *ई- ईपिक* मतदाता ऐप के माध्यम से मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए आवेदन कर सकता है  I साथ ही  नालसा की योजनाओं का  प्रचार -प्रसार कर करवाया गया। राष्ट्रीय मतदाता  दिवस* के अवसर जिला एवं सत्र न्यायालय  के न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ मतदान करने हेतु शपथ दिलाई गयी।