भिलाई। असल बात न्यूज़। स्वरूपानंद महाविद्यालय परिसर में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए 26 जनवरी को 72वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। ...
भिलाई। असल बात न्यूज़।
स्वरूपानंद महाविद्यालय परिसर में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए 26 जनवरी को 72वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में श्री आई.पी. मिश्रा चेयरमेन, श्री गंगाजली एजुकेशन सोसाइटी, भिलाई एवं विशेष अतिथि डाॅ. दीपक शर्मा सीओओ स्वरूपानंद महाविद्यालय हुडको, डा. मोनिषा शर्मा सीओओ शंकराचार्य नर्सिंग महाविद्यालय हुडको, श्रीमती जया मिश्रा प्रेसीडेंट, श्री गंगाजली एजुकेशन सोसाइटी, भिलाई, एवं श्रीमती सविता मिश्रा एग्जीक्यूटिव मेम्बर श्री गंगाजली शिक्षण समिति तथा महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. हंसा शुक्ला एवं समस्त स्टाॅफ उपस्थित थे।
इस अवसर पर आई.पी. मिश्रा चेयरमेन, श्री गंगाजली एजुकेशन सोसाइटी ने कहा कि शहीदों के शहादत का हम नमन करते है जिनके कारण हमें स्वतंत्रता मिली तथा भारतीय संविधान के लागू होने पर हम इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते है। गणतंत्र का अर्थ है देश के प्रति अपने कर्तवयों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करना है कोराना के संकटकाल में भी हम सभी अपने दायित्वों को निभाते हुए वसुधैव कुटुम्बकम को सार्थक किये।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापको को उनके विषेश उपलब्धि यथा प्रतिष्ठीत जर्नल में पेपर प्रकाशित होने पर,पी.एच.डी. आर्वाड होनेपर, नेट,सेट परीक्षा उत्तीर्ण होने पर सम्मानित किया गया। इस वर्ष डाॅ. हंसा शुक्ला, प्राचार्य, शिवानी शर्मा,विभागाध्यक्ष-बायोटेक्नोलाजी, सहायक प्राध्यापिका, डाॅ. रचना पांडे,विभागाध्क्ष-शिक्षा विभाग, डाॅ. शैलजा पवार, सहायक प्राध्यापिका, विभागाध्क्ष-शिक्षा विभाग,डाॅ. शमा ए. बेग विभागाध्यक्ष-माइक्रोबायोलाजी ,कु. पूजा सोढा, -वाणिज्य, कु. राखी अरोरा, माइक्रोबायोलाजी, को सम्मानित किया गया।
सम्मान के पश्चात् वत्सला, लाईब्रेरी सहायक ने ऐ मेरे वतन के लोगो.......... गाना गा कर उपस्थित लोगो की आखें नम कर दी।