भिलाई। असल बात न्यूज़। यहां सेक्टर 6 भिलाई में स्थित एमजीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की संचालन समिति के कॉरस्पॉडेंट प्रिंस एम ए का आकस्मिक न...
भिलाई। असल बात न्यूज़।
यहां सेक्टर 6 भिलाई में स्थित एमजीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की संचालन समिति के कॉरस्पॉडेंट प्रिंस एम ए का आकस्मिक निधन हो गया।वे लगभग 46 वर्ष के थे। उनके निधन पर स्कूल संचालन समिति के सदस्यों, प्रिंसिपल तथा शिक्षकों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
अक्टूबर 2018 से एमजीएम स्कूल की संचालन समिति से जुड़ने के बाद प्रिंस ने स्कूल तथा यहां के छात्रों के हित तथा शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए ढेर सारे काम किए। कोरोना संकट के दौरान भी स्कूल में ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए उनके देखरेख में बेहतर व्यवस्था की गई। वे स्कूल में digital platform पर बच्चों की उच्च गुणवत्ता युक्त पढ़ाई को प्रोत्साहित करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध नजर आए।