दुर्ग, Bhilai ।असल बात न्यूज़ । यहां नगर निगम रिसाली के वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। दूसरे स्थानों के...
दुर्ग, Bhilai ।असल बात न्यूज़।
यहां नगर निगम रिसाली के वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। दूसरे स्थानों के साथ नगर निगम रिसाली क्षेत्र में भी पार्षदों के चुनाव के लिए राजनीतिक दलों के साथ तमाम लोगों के द्वारा चुनाव की तैयारियां काफी पहले से ही की जा रही हैं और इस चुनाव को लेकर अभी से घमासान मचा हुआ है। इस आरक्षण का लोगों के द्वारा बेसब्री के साथ इंतजार किया था। आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार कक्ष में यह आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद से पार्षद चुनाव में दिलचस्पी रखने वाले लोग इसका आकलन करने में लग गए हैं की किसका भाग्य कहां से जग सकता है और किस की किस्मत ने साथ नहीं दिया है। कई सारे ऐसे लोग भी मिल रहे हैं जिनका वार्ड आरक्षण की चपेट में आ गया है और वे वहां से चुनाव लड़ने की तैयारियां कर रहे थे। ऐसे लोग अब दूसरे वार्ड में अपनी संभावनाओं को तलाशने में लग गए है।
कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में नगर निगम रिसाली के 40 वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया आज सुबह लगभग 11:00 बजे से शुरू हुई। इस दौरान यहां काफी पहले से विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग तथा आम लोग बड़ी संख्या में पहुंच गए थे तथा वार्डो के आरक्षण की स्थिति जानने के लिए उत्सुक थे। ताजा जानकारी के अनुसार रिसाली के 40 वार्डों में से 12 वार्ड अनारक्षित घोषित किए गए हैं। जो वार्ड आरक्षित घोषित किए गए हैं उनमें वार्ड क्रमांक 11 मरोदा सेक्टर पूर्व, वार्ड क्रमांक 13 टंकी मरोदा, वार्ड क्रमांक 15 मौहरी भाटा, ward क्रमांक 16 BRP Colony, वार्ड क्रमांक 20 शंकर पारा स्टेशन मरोदा, वार्ड क्रमांक 23 प्रगति नगर रिसाली, वार्ड क्रमांक 24 आजाद मार्केट रिसाली, वार्ड क्रमांक 26 अवधपुरी रिसाली,, वार्ड क्रमांक 28 शक्ति विहार कॉलोनी रिसाली, वार्ड क्रमांक 29 लक्ष्मी नगर रिसाली,, वार्ड क्रमांक 30 इस्पात नगर रिसाली, और वार्ड क्रमांक 21 शहीद किरण देशमुख नगर रिसाली शामिल है।
वही यहां के वार्ड क्रमांक 12 मरोदा सेक्टर पश्चिम, वार्ड क्रमांक 19 विजय चौक स्टेशन मरोदा, वार्ड क्रमांक 22 मैत्री कुंज रिसाली, वार्ड क्रमांक 25 आशीष नगर पश्चिम रिसाली, ward क्रमांक 27 मैत्रीनगर रिसाली, वार्ड क्रमांक 35 डूडेरा पश्चिम और वार्ड क्रमांक 36 डूंडेरा पूर्व पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं। 3 वार्ड, वार्ड क्रमांक 3 रूआबांधा दक्षिण, वार्ड ,क्रमांक 4 रूआबांधा पूर्व और वार्ड क्रमांक 5 hscl कॉलोनी रूआबांधा अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए सुरक्षित हुए हैं।
अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 2 वार्ड आरक्षित हुए हैं जो कि वार्ड क्रमांक 7 रिसाली सेक्टर पूर्व और वार्ड क्रमांक 8 रिसाली सेक्टर पश्चिम है। अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 10 दशहरा मैदान रिसाली सुरक्षित हो गया है।
अनुसूचित जाति वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 32 नेवाई भाटा, वार्ड क्रमांक 33 नेवाई बस्ती पूर्व, वार्ड क्रमांक 34 नेवई बस्ती पश्चिम, वार्ड क्रमांक 37 जोरा तराई और वार्ड क्रमांक 39 nspcl पुरैना सुरक्षित हुए हैं। वार्ड क्रमांक 35 स्टोर पारा पुरैना और वार्ड क्रमांक 40 पूरेना बस्ती अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित हुए हैं।